जानी मानी अभिनेत्री शबाना आजमी ने कान फिल्म महोत्सव में सेलिब्रेटी फैशन पर मीडिया के हंगामे की आलोचना की है। अभिनेत्री ने ट्विटर पर लिखा है, अंतरराष्ट्रीय महोत्सव बहुत गंभीर आयोजन है और उसे समुचित सम्मान मिलना चाहिए।
2day Cannes seems to b a clothes parade! Its a serious filmfestival guys not a Fashion event.Hw abt focussing on films n filmakers!
— Azmi Shabana (@AzmiShabana) May 15, 2015
उन्होंने ट्वीट किया है, ‘‘आज कान कपड़ों का परेड लग रहा है। यह गंभीर फिल्म महोत्सव है, कोई फैशन परेड नहीं। फिल्मों और फिल्म बनाने वालों पर ध्यान देना कैसा रहेगा।’’
भारतीय मीडिया का पूरा ध्यान बॉलीवुड स्टार कटरीना कैफ के रेड कारपेट लुक पर था। अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन और सोनम कपूर भी महोत्सव में हिस्सा लेने वाली हैं।