करीब एक महीने पहले कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए बताया था कि उनके और जावेद अख्तर के बीच सालों से चल रहा विवाद निपट गया है। दोनों ने आपसी सहमति से कानूनी लड़ाई को खत्म कर लिया है। मगर अब जावेद अख्तर की पत्नी एक्ट्रेस शबाना आजमी ने बताया है कि कुछ भी सहमति से नहीं हुआ है, बल्कि कंगना ने जावेद से लिखित में माफी मांगी है।
जावेद ने 2020 में कंगना के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज कराया था और इस साल फरवरी में दोनों पक्षों में समझौता हो गया। बॉलीवुड हंगामा ने शबाना के हवाले से स्पष्ट किया कि जावेद अख्तर ने कभी भी कंगना से आर्थिक मुआवजा नहीं मांगा, बल्कि केवल लिखित माफी मांगी। उन्होंने कहा, “उन्होंने कोई आर्थिक मुआवजा नहीं बल्कि लिखित में माफी मांगी थी। जीत उनकी और उनके वकील जय भारद्वाज की हुई है।”
मीडिया से बात करते हुए शबाना ने कहा, “लेकिन मैं हैरान हूं कि प्रेस ने ऐसा क्यों दिखाया जैसे कि ये आपसी समझौता था, लेकिन ये नहीं बताया कि ये लिखित माफी थी जो वो मांग रहे थे और उन्होंने साढ़े चार साल तक केस क्यों लड़ा।”
बता दें कि कंगना रनौत ने अपने माफीनामे में लिखा है कि 19 जुलाई, 2020 को दिए इंटरव्यू में उन्होंने जो बयान दिया था वो गलतफहमी के कारण हुआ। उन्होंने कहा था, “मैं बिना किसी शर्त के अपने द्वारा दिए गए सभी बयान वापस लेती हूं… और मैं भविष्य में ऐसा न करने का वचन देती हूं। मैं श्री जावेद अख्तर को हुई असुविधा के लिए माफी मांगती हूं, जो फिल्म बिरादरी के सबसे वरिष्ठ सदस्यों में से एक हैं और मैं उनका बहुत सम्मान करती हूं।”
कंगना ने कोर्ट से जावेद अख्तर के साथ एक फोटो भी शेयर की थी। जिसमें उन्होंने लिखा था, “आज जावेद जी और मैंने आपसी सहमति से अपना कानूनी मामला (मानहानि केस) सुलझा लिया है। मध्यस्थता में जावेद जी बहुत दयालु और कृपालु रहे हैं, उन्होंने मेरे अगले निर्देशन के लिए गाने लिखने पर भी सहमति जताई।”
कंगना रनौत और जावेद अख्तर के बीच सालों से कानूनी लड़ाई चलती आ रही थी। साल 2016 में ये विवाद शुरू हुआ था। उस वक्त एक्ट्रेस और ऋतिक रोशन के बीच विवाद चल रहा था। इस वजह से इसकी शुरुआत हुई थी। ये मामला जब काफी बढ़ गया था तो ऋतिक के फैमिली फ्रेंड होने के नाते जावेद ने कंगना के साथ उनका विवाद खत्म कराना चाहा और एक्ट्रेस को अपने घर बुलाया। उस समय उन्होंने एक्टर से मांगने की बात कही थी तो कंगना ने इससे मना कर दिया था। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…