विख्यात अभिनेत्री शबाना आजमी का कहना है कि उनके बेटे फरहान अख्तर अपनी पत्नी अधुना से अलग हो गए हैं और इसपर स्पष्टीकरण की कोई जरूरत नहीं है। ‘भाग मिल्खा भाग’ स्टार और जानी मानी हेयर स्टाइलिस्ट आधुना ने ‘परस्पर और सौहार्दपूर्ण’ ढंग से 15 साल पुरानी शादी समाप्त करने के निर्णय के बारे में हाल ही में घोषणा की है।
शबाना फिल्म ‘नीरजा’ में सोनम कपूर की मां की भूमिका में नजर आएंगी। आजमी ने बताया कि किरदार के कारण उन्होंने इस भूमिका को स्वीकार किया। शबाना ने बताया, ‘मां और नीरजा के किरदार में काफी मोड़ है।
एक साधारण लड़की जो अपनी पारंपरिक मां के लिए असाधारण करने से शुरूआत करती है। वो इस बात को लेकर फ्रिकमंद रहती है कि उसकी बेटी ने खाना खाया या नहीं।’
भाषा

