Shabana Azmi Health Update: खंडाला से मुंबई जाते हुए शबाना आजमी का एक्सिडेंट हुआ जिसके बाद अब उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल एक्ट्रेस शबाना आजमी के पति जावेद अख्तर ने उनकी हेल्थ से जुड़ी अपडेट शेयर की है। उन्होंने बताया कि शबाना आजमी को गंभीर चोटें आई हैं। उन्हें अभी दुआओं की जरूरत है।

पीपिंगमून वेबसाइट के मुताबिक जावेद ने बताया- ड्राइवर की हालत भी बहुत खराब है। वह भी अभी कोई स्टेटमेंट देने की हालत में नहीं है। वह अभी ये बताने की हालत में नहीं है कि गलती किसकी है कहां हुई और गलत तरफ कौन चल रहा था। शबाना आजमी की हालत भी बहुत अच्छी नहीं है। उन्हें सीरियस घाव आए हैं। आप सभी की दुआओं की उन्हें सख्त जरूरत है।’

इसके अलावा जावेद अख्तर ने कहा कि अभी बाकी और इस बारे में बात करने का ये सही समय नहीं है। अभी फिलहाल शबाना को ट्रॉमा वॉर्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। उन्होंने ये भी कहा कि वह उस वक्त तीसरी लेन में चल रहे थे तभी ड्राइवर ने टर्न ले लिया और उनकी टाटा सफारी ट्रक से जा टकराई। उल्टे हाथ की तरफ से भीषण टक्कर हुई। इस बीच शबाना को काफी चोटें आईं क्योंकि वह लेफ्ट साइट में ही बैठी थीं। उन्होंने आगे बताया कि जब एंबुलेंस को बुलाया गया तो गाड़ी को आने में 20 मिनट लग गए थे।

बता दें, शनिवार दोपहर बॉलीवुड एक्ट्रेस शबाना आजमी के कार का एक्सीडेंट हो गया था जिसमें वह बुरी तरह से घायल हो गई थीं। केडीएएच में मेडिकल चेकअप के बाद अस्पताल की ओर से जारी बयान में कहा गया था कि शबाना आजमी की तबीयत में सुधार है और वो खतरे से बाहर डॉक्टर्स की निगरानी में हैं। इससे पहले शबाना को MGM हॉस्प‍िटल में भर्ती कराया गया था जहां उनका एक्स रे, सीटी स्कैन, अल्ट्रासाउंड और अन्य टेस्ट कराए गए थे।