बॉलीवुड निर्देशक ओनिर की अपकमिंग फिल्म ‘शब’ में स्ट्रगलर की भूमिका निभा रहे बॉलीवुड एक्टर आशीष बिष्ट ने इंडस्ट्री में उनके साथ हुए कास्टिंग कॉउच को लेकर बड़ा खुलासा किया है। आशीष ने कहा कि बॉलीवुड में अब भी कास्टिंग कॉउच होती है। अपनी फिल्म मिलने तक उन्होंने कई ऐसी घटनाओं के बारे में बताया जिसमें उन्हें कास्टिंग कॉउच का सामना करना पड़ा था। न्यूज एजेंसी आईएनएस से बात करते हुए आशीष ने कहा कि मेरा करियर शुरु होने से पहले ही खत्म हो गया था। जब भी मुझे कोई प्रोड्यूसर बुलाता तब मुझसे सिर्फ एक ही सवाल पूछा जाता था कि क्या तुम बेड पर कम्फर्टेबल हो?

उन्होंने कहा कि जब मैं शहर में नया था तब लेडीज भी मुझे काम देने के बदले यही सवाल पूछती थीं। इतना ही नहीं वह मेरे घर पर मुझे फोन करती थीं और मुझसे गंदी बातें करने की कोशिश करतीं। उन्होंने बताया कि कई प्रोड्यूसर्स के लगातार आ रहे मेसेजेज से वो काफी परेशान रहते थे। जब भी वह बात बदलने की कोशिश करते वे लोग बात को फिर वहीं घुमाकर ले आते थे। आशीष एक डिजाइनर भी हैं। उन्होंने बताया कि इस तरह का बर्ताव उनके साथ एक डिजाइनर ने भी किया था।

आशीष, रवीना टंडन स्टारर फिल्म ‘शब’ में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने जा रहे हैं। उनकी यह फिल्म इसी महीने पर्दे पर आने वाली है। इस फिल्म में वह अपने से 13 साल बड़ी रवीना टंडन के साथ रोमांस करते नजर आएँगे। इस फिल्म के बारे में बात करते हुए आशीष ने कहा कि वह खुद को लकी मानते हैं कि उन्हें ओनिर के साथ काम करने का मौका मिला।

https://www.instagram.com/p/BWW0amRlvgl/?taken-by=theashishbisht&hl=en

उन्होंने बताया कि लोग मेरे पीठ पीछे यह बात करते हैं कि जरुर मैनें यह फिल्म पाने के लिए कम्प्रोमाइज किया होगा, लेकिन मुझे नहीं लगता कि मुझे मेरे समझौतों पर स्पष्टीकरण देने की कोई जरुरत है। उन्होंने कहा कि मैं ओनिर सर की बहुत इज्जत करता हूं। मैंने कभी नहीं सोचा था कि बिना कंप्रोमाइज किए मुझे कोई फिल्म मिलनेवाली है, लेकिन ऐसा हुआ और इसलिए मैं खुद को बहुत लकी मानता हूं।।

https://www.youtube.com/watch?v=U5Gyw-nGf1I