Shaan Son Maahi: शान बी टाउन के फेमस सिंगर्स में से एक हैं और उन्होंने ‘वो लड़की है कहां’, ‘चांद सिफारिश’ जैसे कई बेहतरीन गाने गाकर फैंस के दिलों पर राज किया है। आज भी उनके गाने लोगों की जुबान पर रहते हैं। सिंगर आज 30 सितंबर को अपना 52वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। ऐसे में चलिए हम आपको उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़ा एक किस्सा सुनाते हैं, जब शान ने खुद अपने बच्चों को लेकर बात की थी।
दरअसल, शान के बेटे माही भी उन्हीं के नक्शे कदम पर चलते हुए सिंगिंग में अपना करियर बना रहे हैं। माही का पहला सिंगल एल्बम ‘सॉरी’ और दूसरा सिंगल एल्बम ‘जादूगरी’ रिलीज हो चुका है, लेकिन म्यूजिक इंडस्ट्री में आने के बाद उनकी तुलना अपने पिता शान से भी हो रही है। कुछ लोगों का कहना है कि वह बिल्कुल अपने पापा की तरह दिखते हैं, तो कुछ का कहना है कि उनकी आवाज शान की तरह है। ऐसे में शान ने अपने बच्चों से तुलना होने पर यह बात कही थी।
तुलना होना एक भयानक सिचुएशन है
गलाटा इंडिया से बात करते हुए एक बार शान ने कहा था कि मुझे बहुत खुशी है कि अब मेरा बेटा गा रहा है और आप जानते हैं कि उसका अपना स्टाइल है। ऐसे में जाहिर है तुलनाएं भी होंगी, इस तरह की चीजें होंगी। हालांकि, मैंने हमेशा उसे अपना स्पेस तलाशने के लिए प्रोत्साहित किया है।
इसके आगे उन्होंने कहा कि आप अपने पिता की तरह 2.0 बनने की कोशिश नहीं करेंगे, क्योंकि बहुत सारे सिंगर इसमें फंस चुके हैं। जैसे कि नितिन मुकेश जी, जो मुकेश जी की तरह साउंड करते थे या अमित कुमार जी की तुलना लगातार किशोर दा से की जाती थी। मुझे लगता है कि यह बहुत ही गलत है, यह एक भयानक स्थिति है। मैंने बहुत ही कम उम्र में अपने दोनों बच्चों को अपना व्यक्तित्व, अपनी शैली और निश्चित रूप से अपने स्वयं के दर्शक चुनने के लिए प्रोत्साहित कर दिया था।
बता दें कि शान ने साल 2000 में राधिका से शादी की थी और अब उनके दो बेटे हैं। पहला माही और दूसरा सोहम। वहीं, राधिका से भी शान की मुलाकात एक क्लब में हुई थी। यह किस्सा उन्होंने एक इंटरव्यू सुरीली बात में शेयर किया था।