साउथ की ब्यूटीफुल एक्ट्रेस सामंथा (Samantha Ruth Prabhu) की मोस्टअवेटेड फिल्म ‘शाकुंतलम’ (Shaakuntalam) को सिनेमाघरों में आज यानी कि 14 अप्रैल को सभी सिनेमाघरों में रिलीज किया जा रहा है। लोगों के बीच इसे लेकर काफी बज बना हुआ है। फैंस तो सोशल मीडिया पर पहले ही इसकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। सभी को इस पैन इंडिया रिलीज का बेसब्री से इंतजार था, जो कि आज खत्म हो रहा है। ऐसे में अब साउथ पॉपुलर स्टार्स अल्लू अर्जुन समेत विजय देवरकोंडा तक ने उन्हें फिल्म की रिलीज के लिए बेस्ट विशेज दी है। चलिए जानते हैं किसने क्या कहा…

सामंथा की ‘शाकुंतलम’ को लेकर फैंस के बीच काफी बज बना हुआ है। लोग ट्रेलर रिलीज के बाद से ही इसकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। साथ रही सामंथा को इस फिल्म और रोल के लिए फिट बता रहे हैं। नेटिजन्स का कहना है कि इस मूवी के लिए सामंथा की जगह कोई नहीं ले सकता है। इसी कड़ी में ‘पुष्पा’ स्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) ने ‘शाकुंतलम’ (Shaakuntalam) की टीम को ढेरों शुभकामनाएं दी है। उन्होंने लिखा, ‘शाकुंतलम की रिलीज के लिए बहुत शुभकामनाएं। मेरी बेस्ट विशेज इस शानदार प्रोजेक्ट के लिए गुणा शेखर सर, नीलिमा गुणा और एसवीसी ऑफिशियल के लिए। मेरी सबसे प्यारी महिला सामंथा को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं। मेरे मल्लू भाई एक्टर देव मोहन और पूरी टीम को ढेरों बधाइयां और शुभकामनाएं’।

विजय देवरकोंडा ने बढ़ाया सामंथा का हौंसला

वहीं, अल्लू अर्जुन के बाद विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) ने ‘शाकुंतलम’ की रिलीज के लिए सामंथा का हौंसला बढ़ाया है। उन्होंने ट्विटर पर एक पोस्ट लिखी है, जिसमें उन्होंने एक्ट्रेस की जमकर तारीफ की है। एक्टर ने लिखा, ‘आप प्यार से भरी हुई हैं, हमेशा सही करना चाहती हैं, खुशियां फैलाएं,आपने फिल्म के हर शॉट के लिए अपना सब कुछ दे रहे हैं जैसे कि आपका पूरा करियर इस पर निर्भर करता है। दुनिया को नहीं पता है कि आप पिछले एक साल से क्या फाइटर हो। हमेशा मुस्कुराने की कोशिश की। आपने फिल्म की टीम के साथ अपना शानदार कदम आगे बढ़ाया। मैं आपको शाकुंतलम के लिए ढेरों शुभकामनाएं देता हूं। आप लाखों दिलों को जीतेंगी और सुरक्षित रहे। सब कुछ अच्छा होगा’।

इसके अलावा सामंथा को एक्टर साई धरम तेज ने भी फाइटर बताया है और शाकुंतलम के लिए ढेरों शुभकामनाएं देते हुए फिल्म की सुपर-डुपर सक्सेस की कामना भी की है। एक्ट्रेस ने सभी का शुक्रिया अदा किया है। उन्हें बेस्ट विशेज देने की लिस्ट में डायरेक्टर शिवा निरवाना,तेजा सज्जा, तेलुगू एक्टर संदीप किशन, श्री वेंकटेश्वरा क्रिएशन्स समेत अन्य लोगों ने ढेरों शुभकामनाएं और बधाई दी है।

सामंथा के पास हैं कई प्रोजेक्ट्स

सामंथा की ‘शाकुंतलम’ का निर्देशन गुणाशेखर ने किया है। इसमें समांथा के साथ लीड रोल में देव मोहन नजर आने वाले हैं। इसके अलावा भी एक्ट्रेस के पास ढेरों प्रोजेक्ट्स हैं। इसमें विजये देवराकोंडा के साथ फिल्म ‘कुशी’ भी है, जो कि पहली सितंबर को रिलीज की जाएगी। इसके साथ ही एक्ट्रेस अमेजन प्राइम वीडिये की वेब सीरीज ‘सिटाडेल’ में प्रियंका चोपड़ा और वरुण धवन के भी दिखाई देने वाली हैं।