बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर का कल बर्थडे था। वहीं इंडस्ट्री के कई सितारे इस दौरान करीना को विश करने पहुंचे। करीना ने अपना 37 वां जन्मदिन मुंबई में अपने घर पर मनाया। वहीं पति सैफ के अलावा कई जाने माने सितारों के चहरे बेबो की पार्टी में चमकते हुए नजर आए। पार्टी में करीना की बहन करिश्मा कपूर अपने कथित बॉयफ्रेंड संदीप तोषनिवाल के साथ नजर आईं।

सोहा अली खान-कुनाल खेमू, करण जौहर, मलाइका अरोड़ा, अमृता अरोड़ा और उनके पति शकील, अर्जुन कपूर, फैशन डियाइनर मनीष मल्होत्रा, संजय कपूर और उनकी पत्नी महीप संधू इस पार्टी में नजर आए। वहीं करण जौहर, अमृता और मनीष मल्होत्रा ने सोशल मीडिया में करीना के साथ तस्वीरें भी शेयर कीं। करीना ने अपनी बर्थडे पार्टी में व्हाइट शर्ट और ब्लैक पैंट पहनी थी। वहीं पति सैफ अली खान ने ब्लैक टी -शर्ट और व्हाइट डेनिम पहनी थी।

It’s my best friends birthday hahaha stating the obvious

A post shared by Amrita Arora (@amuaroraofficial) on

एक्ट्रेस करीना कपूर खान अपनी प्रेगनेंसी के वक्त सिल्वर स्क्रीन से दूर रहीं, लेकिन इस दौरान वह कई इवेंट्स में अपनी मौजूदगी से लाइमलाइट में आईं। अब करीना जल्द ही फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ से कमबैक करने जा रही हैं। इन दिनों करीना कपूर के कुछ पिक्चर्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। पटौदी बेगम करीना का आज जन्मदिन है इसके चलते वह कल रात यानी 20 सितंबर को ही दिल्ली से मुंबई वापस आईं।

My baby girl

A post shared by Amrita Arora (@amuaroraofficial) on

करीना एक प्रोडक्ट लॉन्च के लिए दिल्ली पहुंची थीं। वहीं करीना को इस दौरान एयरपोर्ट पर देखा गया। करीना ने क्रीम कलर की लॉन्ग कुर्ती और लूज पेंट पहनी हुई थी, जिसमें वह बेहद सिंपल और सोबर नजर आ रही थीं। करीना ने इस दौरान बाल खुले छोड़े हुए थे वहीं उन्होंने सिंपल नूड शूज पेयर पहने हुए थे। बता दें, वीरे दी वेडिंग जल्द ही बड़े पर्दे पर देखने को मिलेगी। वहीं करीना शशांक घोष की अपकमिंग फिल्म में करीना के साथ सोनम कपूर और स्वरा भास्करा भी दिखाई देंगी।

Happy happy birthday my darling beebo

A post shared by Amrita Arora (@amuaroraofficial) on

Ki and Ka! And I am the And!!!!

A post shared by Karan Johar (@karanjohar) on

Birthday girl!!!!! #kareenakapoor

A post shared by Karan Johar (@karanjohar) on

https://www.jansatta.com/entertainment/