कई सरहदें पार कर पाकिस्तान से भारत पहुंची सीमा हैदर अब फिल्मों में हिरोइन बनने वाली है। अमित जानी के प्रोडक्शन हाउस फायर फॉक्स की टीम एक भूमिका के लिए उनका ऑडिशन लेने के लिए उनसे मिली थी। जानी फायरफॉक्स की टीम ने बुधवार को उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में सीमा से मुलाकात की। निर्देशक जयंत सिन्हा और भरत सिंह ने A Tailer Murder Story नाम की फिल्म में एक भूमिका के लिए सीमा का ऑडिशन लिया है।
ये रोल निभाएगी सीमा
बताया जा रहा है कि सीमा का ऑडिशन फिल्म में रॉ एजेंट के लिए लिया है। ये फिल्म उदयपुर में हुई टेलर कन्हैया लाल की हत्या पर आधारित है। जिसकी पिछले साल कुछ लोगों ने उसी की दुकान में घुसकर बेरहमी से हत्या कर दी थी।
फिल्म ऑफर करने के अलावा फिल्म निर्माता अमित जानी ने सीमा को हिंदू धर्म अपनाने के लिए सम्मानित भी किया है। बताया जा रहा है कि सीमा ने फिल्म निर्माता के पैर भी छुए। सीमा हैदर और प्रोडक्शन हाउस दोनों इस वक्त सीमा के अवैध रूप से भारत में प्रवेश के संबंध में उत्तर प्रदेश आतंकवाद विरोधी दस्ते की रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। इससे पहले सीमा और उनके पति सचिन पर आईएसआई एजेंट होने का आरोप सामने आने के बाद यूपी एटीएस ने उनसे पूछताछ की थी।
बता दें कि सीमा अपने चार बच्चों के साथ पाकिस्तान से सचिन के लिए भारत आई है। दोनों ने नेपाल में शादी की और अब वह ग्रेटर नोएडा में रह रहे हैं। सचिन और सीमा की मुलाकात PUBG खेलते हुए एक दूसरे से हुई थी।
जब से सीमा भारत आई है तब से मीडिया और लोगों ने उन्हें घेर रखा है। ऐसे में उनकी आर्थिक स्थिति काफी खराब होती जा रही है। ये ही कारण है कि अमित ने उन्हें फिल्म ऑफर कर दोनों की मदद करने का प्रयास किया है। बताया जा रहा है कि सचिन को भी फिल्म में रोल दिया जाएगा। दोनों को इसके लिए लाखों रुपये दिए जाएंगे।