विपुल शाह के प्रोडक्शन में बनी ‘द केरल स्टोरी’ बीते शुक्रवार यानी 5 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म रिलीज से पहले ही विवादों में आ गई और ये मामला कोर्ट भी पहुंचा। मगर तमाम बवाल के बीच ‘द केरल स्टोरी’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार ओपनिंग की। सिनेमाघरों में फिल्म के शो हाउसफुल चल रहे हैं।
फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धुंआधार कमाई कर रही है। जहां फिल्म ने पहले दिन 8.03 करोड़ की शानदार ओपनिंग की। तो वहीं दूसरे दिन, ‘द केरल स्टोरी’ का कलेक्शन देशभर में 11.22 करोड़ रुपये रहा। इसी के साथ ‘द केरल स्टोरी’ ने सिर्फ दो दिन में 19.25 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है। ‘द केरल स्टोरी’ की रफ्तार बॉक्स ऑफिस पर लगातार बढ़ती दिख रही है।
ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि वीकेंड पर इसके कारोबार में और भी इजाफा हो सकता है। ‘द केरल स्टोरी’ की एक कामयाबी ये भी है कि इसने ओपनिंग डे पर विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ का रिकॉर्ड तोड़ा है। अब फिल्म के कलेक्शन को देखने हुए बॉलीवुड एक्टर और फिल्म क्रिटिक केआरके ने विवेक रंजन अग्निहोत्री पर निशाना साधा है।
केआरके ने साधा विवेक अग्निहोत्री पर निशाना
कमाल राशिद ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘आज बेचारा विवेक रंजन अग्निहोत्री भाई फिल्म द केरल स्टोरी की कामयाबी से इतने दुखी होंगे, जितने बेचारे द कश्मीर फाइल्स की कामयाबी से खुश नहीं हुए होंगे। खेला हो गया भाई के साथ।’
सुदीप्तो सेन ने इन फिल्मों को भी किया डायरोक्ट
बता दें कि द केरल स्टोरी को सुदीप्तो सेन ने डायरेक्ट किया है। वह इस फिल्म से पहले ‘लखनऊ टाइम्स’ (2015), ‘द लास्ट मोन्क’ (2006) ‘आसमां’ (2016) जैसी फिल्मों का डायरेक्शन कर चुके हैं।
लेकिन द केरल स्टोरी ‘द केरल स्टोरी’ उनका पहला बड़ा प्रोजेक्ट है। सुदीप्तो सेन के साथ विपुल अमृतलाल शाह ने फिल्म बनाने में उनका साथ दिया है। विपुल शाह ने खन और क्रिएटिव डायक्टेर के तौर पर सुदीप्तो सेन के साथ इस फिल्म में काम किया है। विपुल अमृतलाल शाह इससे पहले ‘नमस्ते लंदन’, ‘एक्शन रिप्ले’, ‘वक्त’ जैसी फिल्में बना चुके हैं।