शाहरुख खान इन दिनों अपनी फिल्म जवान को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। हाल ही में फिल्म का प्रीव्यू रिलीज किया गया था, जिसे दर्शकों ने बेइंतहा प्यार दिया है। फैंस के बाद अब शाह रुख की फिल्म की प्रीव्यू रिलीज पर सलमान खान का भी रिएक्शन सामने आया है।
एक्टर ने सोशल मीडिया पर एसआरके की मूवी का प्रीव्यू वीडियो शेयर किया है। उन्होंने ये भी बताया है कि वो यकीनन इस मूवी को पहले दिन ही देखने जाएंगे। जिस पर किंग खान ने भी रिएक्ट किया है। अब इस पर कमाल राशिद खान ने तंज कसा है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा है कि सलमान खान और शाहरुख खान की दोस्ती ज्यादा दिन चलने वाली नहीं है।
केआरके ने ट्वीट कर क्या लिखा
कमाल राशिद खान ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘शाहरुख को समझ आ गया है कि बुढ़ऊ का करियर खत्म हो गया है। इसलिए शाहरुख ने अपने सोशल मीडिया पर किसी का भाई किसी की जान का प्रमोशन नहीं किया। जबकि बुढ़ऊ ट्विटर और इंस्टा आदि पर जवान को प्रमोशन कर रहे हैं यानी ये दोस्ती ज्यादा दिनों चलने वाली नहीं है।’ बता दें कि यह पहली बार नहीं है कि केआरके ने सलमान खान पर निशाना साधा है। इससे पहले भी वह अक्सर सलमान खान को बुढ़ऊ कहकर ट्वीट करते नजर आते हैं।
सलमान खान ने की जवान की तारीफ
सलमान खान ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि ‘पठान जवान बन गया’, बेहतरीन ट्रेलर, बहुत पसंद आया। यह ऐसी फिल्म है जिसे हमें सिनेमाघरों में ही देखनी चाहिए। मुझे यकीन है कि मैं इसे पहले दिन ही देखूंगा। मजा आ गया वाह्ह्ह्ह्ह…।’
अब इस ट्वीट का किंग खान ने भी खास अंदाज में जवाब दिया है। उन्होंने लिखा, ”पहले भाई, इसीलिए पहले आपको ही दिखाया था!! आपकी शुभकामनाओं और पहला टिकट पहले ही बुक करने के लिए धन्यवाद। लव यू।”
कब रिलीज हो रही है फिल्म
बता दें कि शाहरुख खान की फिल्म जवान 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में शाहरुख खान का डबल रोल है। इसमें शाहरुख खान के अलावा नयनतारा, विजय सेतुपति हैं। दीपिका पादुकोण, सान्या मल्होत्रा, प्रियामणि और रिद्धि डोगरा भी नजर आएंगी। इसमें संजय दत्त और थलापति विजय का भी कैमियो है। इस फिल्म का निर्देशन एटली ने किया है।