बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान ‘पठान’ के बाद एक बार फिर ‘जवान’ के साथ स्क्रिन पर लौट रहे हैं। जहां उनकी पिछली फिल्म ‘पठान’ ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड्स तोड़ दिए थे, वहीं अब ‘जवान’ का प्रीव्यू वीडियो देखकर किंग खान के फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं।

फैंस के अलावा सेलेब्स भी ‘जवान’ के प्रीव्यू को काफी पसंद कर रहे हैं। हाल ही में सलमान खान ने भी ‘जवान’ के प्रीव्यू पर अपना रिएक्शन दिया था। उन्होंने सोशल मीडिया पर इस फिल्म का प्रीव्यू शेयर करते हुए शाहरुख खान से वादा किया था कि वह इस फिल्म को पहले ही दिन देखने जाएंगे। अब दबंग खान के इस ट्वीट पर शाहरुख खान ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

सलमान खान के ट्वीट पर शाहरुख खान ने दी प्रतिक्रिया

दरअसल सलमान खान ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि ‘पठान जवान बन गया, बेहतरीन ट्रेलर, बहुत पसंद आया। अब ये ऐसी फिल्म है, जिसे हमें सिनेमाघरों में ही देखनी चाहिए। मुझे यकीन है कि मैं इसे पहले दिन ही देखूंगा। मजा आ गआ वाह्ह्ह्ह्…।’

सलमान खान के इस ट्वीट पर रिएक्ट करते हुए किंग खान ने लिखा कि’ पहले भाई इसलिए आपको ही दिखाया था!! आपकी शुभकामनाओं और पहला टिकट पहले ही बुक करने के लिए धन्यवाद। लव यू।’ शाहरुख खान और सलमान खान की दोस्ती देखकर उनके फैंस काफी खुश हैं, और उन्हें बॉलीवुड का राम-लक्ष्मण बता रहे हैं।

बता दें कि सलमान खान हाल ही में शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ में टाइगर अवतार में कैमियो करते नजर आए थे। वहीं खबर है कि शाहरुख खान को भी सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर3’ में कैमियो देखा जाएगा। इसके अलावा शाहरुख और सलमान को ‘टाइगर वर्सेज पठान’ में भी देखा जाएगा।

कब रिलीज होगी फिल्म

वहीं ‘जवान’ की बात करें तो यह फिल्म 7 सितंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म का निर्देशन साउथ के डायरेक्टर एटली ने किया है। इस एक्शन फिल्म में शाहरुख खान का डबल रोल है। फिल्म में शाहरुख खान के अलावा नयनतारा, योगी बाबू, रिद्धि डोगरा और सुनील ग्रोवर नजर आएंगे। इसके अलावा दीपिका पादुकोण कैमियो करती नजर आएंगी।