टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस हिना खान टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अक्षरा का किरदार निभाकर घर-घर फेमस हुई हैं। सीरियल में संस्कारी बहू के किरदार में हिना को दर्शकों से बेशुमार प्यार मिला था।
इसके अलावा हिना ने दो रियलिटी शोज का हिस्सा भी रह चुकी हैं। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह आए दिन अपने फोटोज और वीडियो अपने फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। हिना अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी हमेशा लाइमलाइट में बनी रहती हैं।
अब हाल ही में अभिनेत्री ने अपने कुछ फोटोज शेयर किए हैं। जिनमें वह काफी ग्लैमरस लुक में नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों के सामने आने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स एक्ट्रेस को खरी-खोटी सुना रहे हैं। उनका कहना है कि जब एक्ट्रेस को ऐसे ही कपड़े पहनने थे तो उनको उमराह जाने की क्या जरूरत थी।
एक्ट्रेस ने शेयर की तस्वीरें
दरअसल हाल ही में एक्ट्रेस हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में हिना खान रेड कलर की नेटेड बैकलेस ड्रेस पहने हुए नजर आ रही हैं। ये ड्रेस काफी ट्रांसपेरेंट है।
हिना का ये आउटफिट पूरी तरह से बैकलेस है। रेड कलर की डार्क लिपस्टिक के साथ एक्ट्रेस ने अपने बालों का बन बनाया हुआ है। जो उनपर काफी जच रहा है।
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए हिना खान ने कैप्शन में लिखा कि मैं जानती हूं कि मैं आग हूं और तुम जलने को तरस रहे हो। जिसे देखकर नेटिजन्स ने उन्हें एक बार फिर से ट्रोल करना स्टार्ट कर दिया है।
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
हिना खान की यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं। एक्ट्रेस का ये लुक देख कर एक यूजर ने कॉमेंट करते हुए लिखा है कि ‘रमजान के महीने में ऐसे कपड़े पहन रही हो, अल्लाह कभी माफ नहीं करेगा।’ एक यूजर ने लिखा है कि आपका उमराह पर जाने का कोई फायदा नहीं है। विवेक नाम के यूजर ने लिखा कि ‘शर्म करो अभी अभी उमराह करके आई हो।’ बता दें कि हिना खान हाल ही में उमराह करने के लिए मक्का गई थीं। इस दौरान उन्होंने वहां से तमाम फोटोज और वीडियोज पोस्ट किए थे।