सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद अख्तर किसी ना किसी वजह से चर्चा में बनी रहती हैं। वह मनोरंजन जगत का एक ऐसा नाम बन चुकी हैं, जो कुछ भी करें उनका नाम हमेशा सुर्खियों में रहता है। इतना ही नहीं, कई बार उर्फी ने अपनी बोल्डनेस से इंटरनेट पर तहलका मचाया है। उर्फी जावेद फूल और पत्तियो से कई बार अपना शरीर ढकते हुए नजर आ चुकी हैं। इन लुक्स की वजह से ही उर्फी को ट्रोलिंग का शिकार भी होना पड़ता है। इतना ही नहीं उन्हें इस वजह से धमकियां भी मिल चुकी हैं।
लेकिन वह इनसे प्रभावित न होकर आए दिन सबको बड़ी बेबाकी से लताड़ती नजर आती हैं। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। अपने ड्रेसिंग सेंस और विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाली उर्फी एक बार फिर चर्चा में हैं। उर्फी का एक नया वीडियो सामने आया है। जिसमें कोई उर्फी से आई लव यू कहता सुनाई दे रहा है। जिस पर एक्टर ने भड़कते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है।
उर्फी जावेद से किसने कहा लव यू
दरअसल हाल ही में उर्फी जावेद एक बार मुंबई में स्पॉट हुई हैं। इस दौरान उन्होंने ग्रे कलर का टॉप पहना हुआ था। वहीं, उर्फी जावेद ने खाकी कलर की पैंट पहनी हुई थी। इसी के साथ उर्फी जावेद ने अपने बालों को खुला छोड़ा है और स्मोकी मेकअप के साथ वो काफी सुंदर लग रही थी। उर्फी को देखकर एक पैपराजी अपनी भावनाएं ना रोक पाए और उन्हें प्रपोज कर बैठे।
उन्होंने ने चिल्लाते हुए एक्ट्रेस से ‘आई लव यू’ कह डाला। पैपराजी की इस पर उर्फी पहले तो हंसने लगती हैं इसके बाद वह कहती हैं कि ‘अपनी बीबी का नंबर दो।’ उर्फी की इस बात पर पैपराजी ने कहा कि ‘मैं अभी कुवारा हूं।’ इसके बाद पैपराजी ने कहा ‘प्यार अंधा है। कितने सुंदर लग रहे हो। आपको देखकर में भावुक हो गया’ उर्फी इस पर कहती हैं कि ‘पकड़ कर मारूंगी।’
यूजर्स के कमेंट
वहीं उर्फी के इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स कमेंट कर रहे हैं। रमेश नाम के यूजर ने लिखा कि ‘आज पूरे कपड़े में नजर आ रही हैं, कैंची खो गई है क्या इसकी?’एक यूजर ने लिखा कि ‘इसके पास भी कपड़े हैं।’ सिप्पी नाम के यूजर ने लिखा कि ‘कुछ ज्यादा कपड़े पहन लिए बहन।’