Screen Live: अक्टूबर में हुए स्क्रीन (Screen) के ग्रैंड री-लॉन्च के बाद स्क्रीन लाइव का दूसरा एडिशन होने वाला है। गुरुवार, 28 नवंबर को मुंबई में ग्रैंड इवेंट होने वाला है, इस बार तमन्ना भाटिया, जिम्मी शेरगिल और अविनाश तिवारी शिरकत करने वाले हैं। ये एक्टर्स स्क्रीन पर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सिकंदर का मुकद्दर’ का प्रमोशन करने वाले हैं।
फिल्म प्रमोट करने के साथ-साथ एक्टर्स के साथ काफी दिलचस्प बातें भी होने वाली हैं। ये फिल्म इंडस्ट्री में अपनी जर्नी के बारे में भी बताने वाले हैं। ‘सिकंदर का मुकद्दर’ का निर्देशन नीरज पांडे ने किया है और ये फिल्म 29 नवंबर यानी कल नेटफ्लिक्स (Netflix) पर स्ट्रीम होने वाली है।
स्क्रीन के बारे में बात करें तो 1951 से भारतीय मनोरंजन में शुरू हुई थी। इस मैग्जीन ने दशकों से भारतीय फिल्म इंडस्ट्री को करीब से कवर किया है और अब डिजिटल अवतार में वापस आ गई है।
अक्टूबर में स्क्रीन की कवर गर्ल बनीं श्रद्धा कपूर की मौजूदगी में इसे दोबारा लॉन्च किया गया। इस कार्यक्रम में ‘क्रिएटर X क्रिएटर’ में विजय वर्मा और राजकुमार हिरानी की भी नजर आए। इन कलाकारों ने स्क्रीन की अपनी यादों और हिंदी सिनेमा में अपनी यात्रा के बारे में बात की थी। इसके साथ ही अमिताभ बच्चन भी वर्चुअल मैसेज भेज इस इवेंट का हिस्सा बने थे।
श्रद्धा कपूर ने इंडियन एक्सप्रेस की इस मशहूर मैगजीन से जुड़े अपने बचपन के किस्से शेयर किए थे। उन्होंने बताया था कि जब उनके घर में ये मैगजीन आती थी तो वह देखती थीं कि इस बार कवर पेज पर किस एक्टर की फोटो है। इसके साथ ही उन्होंने अपने पर्सनल लाइफ, करियर को लेकर भी ढेर सारी बातें की थी।
राज कुमार हिरानी ने भी फिल्म इंडस्ट्री और जिन एक्टर्स के साथ उन्होंने काम किया सबके बारे में ढेर सारी बातें की थी। उन्होंने शाहरुख खान को सबसे मेहनती एक्टर कहा था और साथ ही बताया था कि ‘मुन्ना भाई 3’ की स्क्रिप्ट को लेकर कहा था कि उनके पास आधी अधूरी स्क्रिप्ट लिखी हुई है। इस इवेंट में हुई खास बातचीत के बारे में और पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…