अगर आप भी सोशल मीडिया पर राधिका आप्टे, सनी लियोनी और श्रद्धा कपूर जैसी हस्तियों से संबंधित मुफ्त में सामग्री की खोज कर रहे हैं तो ये आपकी वित्तीय जानकारी को जोखिम में डाल सकता है। हाल ही में McAfee के एक शोध में इस बात का पता चला है कि अगर आप लगातार सोशल मीडिया पर इस साल टॉप 10 में रहे सेलेब्स से सम्बंधित जानकारी की खोज कर रहे हैं तो ये सर्च आपके लिए जोखिमपूर्ण हो सकती है। शोध में पता चला है कि सर्च के दौरान यूजर्स को अनचाहे वायरस और हानिकारक वेबसाइट का सामना करना पड़ सकता है।

इस लिस्ट में जहां भारत के पूर्व कप्तान एम एस धोनी शीर्ष पर हैं वहीं अन्य लोकप्रिय हस्तियों में राधिका आप्टे, श्रद्धा कपूर, बादशाह और पी.वी. सिंधु का नाम शामिल है। McAfee के अनुसार अगर आप इन हस्तियों से संबंधित मुफ्त सामग्री की खोज कर रहे हैं तो फिर आपको अनचाहे वायरस, हानिकारक वेबसाइट के साथ ही मैलवेयर का सामना करना पड़ सकता है जिसके चलते आपकी व्यक्तिगत जानकारी और पासवर्ड खतरे में पड़ सकता है। McAfee के अनुसार अगर आप इन लिंक पर क्लिक करते हैं तो पहचान की चोरी, बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड और ऑनलाइन शॉपिंग धोखाधड़ी, ट्रैकिंग और मॉनिटरिंग सॉफ्टवेयर, रैनसमवेयर, वायरस की स्थापना जैसे संभावित खतरों का सामना करना पड़ सकता है।

McAfee ने बताया कि भारत एक युवा देश है और यहां ज्यादातर लोग सस्ता डेटा और स्मार्ट उपकरणों के प्रसार के कारण ज्यादातर समय ऑनलाइन बीताते हैं जिसके चलते वो साइबर क्राइम के लिए सॉफ्ट टारगेट होते हैं। McAfee के अनुसार इन तरह के खतरों से सावधान रहने के लिए आप क्या क्लिक करते हैं उस चीज पर खासा ध्यान रखें। सतर्क रहें और केवल एक विश्वसनीय स्रोत से ही स्ट्रीम और डाउनलोड करें। ये सुनिश्चित करें कि अगर आपका बच्चा लगातार फोन पर है तो सुनिश्चित करें कि आपका बच्चा किसी अनुचित लिंक पर क्लिक न करें। मालूम हो कि इस साल भारत की शीर्ष 10 हस्तियों में महेन्द्र सिंह धोनी के अलावा सचिन तेन्दुलकर, गौतम गुलाठी, सनी लियोनी, बादशाह, राधिका आप्टे, श्रद्धा कपूर, हरमनप्रीत कौर, पीवी सिंधू और क्रिस्टियानो रोनाल्डो का नाम शामिल है।