एक्टर शाहिद कपूर ने Screen Live के लेटेस्ट सेशन में फिल्मों, करियर और पर्सनल लाइफ के बारे में बात की। शाहिद ने अपनी शादी और पत्नी मीरा राजपूत के बारे में भी बहुत सी बातें बताई। शाहिद ने 7 जुलाई, 2015 को मीरा राजपूत के साथ शादी की थी। दोनों की उम्र में 13 साल का अंतर है। शादी के एक साल बाद ही दोनों पेरेंट्स बन गए। अब शाहिद ने बताया कि उन्होंने मीरा से अरेंज मैरिज की थी और ये उनके लिए काफी खास अनुभव था।

अपनी मैरिज के बारे में बात करते हुए शाहिद कपूर ने कहा, “विवाह मेरे प्रैक्टिस सेशन था। मेरे साथ रियल लाइफ में भी वही हुआ। मैंने कभी नहीं सोचा था ऐसा होगा। जब मैं फिल्म (विवाह) की शूटिंग कर रहा था, मैं अपने दोस्तों से बोला करता था कि कोई कैसे अरेंज मैरिज कर सकता है। मुझे फिल्म के कुछ सीन भी बहुत फनी लगते थे। वो चाय लेकर आ रही है और फिर बोलती है जल। मुझे कहा कि सूरज जी, ये जल क्या है यार?”

शाहिद ने आगे कहा, “उन्होंने कहा तुम बस ये करते जाओ, तुम्हें नहीं पता कि भारत में कुछ हिस्सों में लोग कैसे काम करते हैं। हमने बस उसका पालन किया। मुझे नहीं पता था कि क्या हो रहा है या इस फिल्म की दुनिया के बारे में, मैं एक बड़े शहर का बच्चा था। इसमें जो किया उसके बाद ही मुझे एहसास हुआ कि वास्तव में ऐसा होता है। मुझे भी इसका एहसास लगभग दस साल बाद हुआ।” शाहिद ने और क्या कहा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

शाहिद ने, “मैं अरेंज मैरिज का बहुत समर्थन करता हूं। मुझे लगता है कि इसने मेरे और मीरा के लिए वास्तव में अच्छा काम किया। मैंने छोटी उम्र में कभी नहीं सोचा था कि मैं कभी अरेंज मैरिज करूंगा।”

बता दें कि अब शाहिद कपूर और मीरा के दो बच्चे हैं। पहली बेटी जिसका नाम मीशा कपूर है और दूसरा बेटा जिसका जैन कपूर है। मीरा अब अपना स्किनकेयर ब्रैंड अकाइंड चलाती हैं। शाहिद ने बताया कि कैसे मीरा ने अपने करियर को आगे बढ़ाने से पहले अपने मदरहुड को अहमियत दी।

शाहिद कपूर ने कहा, “मुझे लगता है कि मीरा का अपना व्यक्तित्व है और मेरा अपना है। निश्चित रूप से, उसने हाल ही में बहुत सारी चीज़ें करना शुरू कर दिया है। उसने पहले अपने बच्चे, फिर अपना करियर बनाने का बहुत निर्णय लिया था। और मुझे लगता है कि ये उसके लिए काम भी किया है।