बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन इस समय अपनी फिल्मों को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। अब उन्होंने स्क्रीन को दिए एक इंटरव्यू में कई चीजें शेयर की हैं। एक्टर ने अपनी मूवी ‘भूल भुलैया 3’, ‘आशिकी 3’ समेत कई मुद्दों पर बात की है। साथ ही उन्होंने आउटसाइड होने पर भी बात की है। बता दें कि कार्तिक डायरेक्टर अनुराग बसु के साथ उनकी फिल्म में काम कर रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने इंटरव्यू में अपनी डिग्री से लेकर बात की और ऑडियंस में बैठे लोगों के सवालों का भी जवाब दिया।

Live Updates
21:29 (IST) 18 Jan 2025
Screen LIVE: 'आशिकी 3' को लेकर क्या बोले कार्तिक

कार्तिक आर्यन ने बताया कि वह अनुराग बसु के साथ फिल्म कर रहे हैं, वो एक रोमांटिक फिल्म है, मेरा ये जो लुक है वो उसी फिल्म को लेकर है। अब मैं इंतजार कर रहा हूं कि फिल्म कब शुरू होगी।

21:27 (IST) 18 Jan 2025
Screen LIVE: सैफ पर हुए खतरे पर कार्तिक ने दिया रिएक्शन

कार्तिक आर्यन ने कहा कि ये बहुत डरावना था। अभी पता नहीं है कि हुआ क्या था, लेकिन जो भी हुआ वो बहुत ही शॉकिंग था। उम्मीद है कि वो रिकवर कर रहे होंगे।

21:25 (IST) 18 Jan 2025
Screen LIVE: कार्तिक को खरीदना है अपना ड्रीम हाउस

स्क्रीन को दिए इंटरव्यू में कार्तिक ने बताया कि उन्होंने सब कार का सपना पूरा कर लिया है और अब बस उन्हें अपना ड्रीम हाउस खरीदना है।

21:22 (IST) 18 Jan 2025
Screen LIVE: 12 बजे के बाद गाड़ी चलाते हैं कार्तिक

कार्तिक आर्यन को लग्जरी गाड़ियां रखने का शौक है और ये बात किसी से छुपी नहीं है। ऐसे में जब उनसे पूछा गया कि उन्हें उन लग्जरी गाड़ियों को चलाने का समय कब मिलता है, तो एक्टर ने कहा कि रात को 12 बजे के बाद, क्योंकि ट्रैफिक कम होता है और मुझे कार का शौक है।

21:20 (IST) 18 Jan 2025
Screen LIVE: इंडस्ट्री में नहीं है कार्तिक का कोई दोस्त

कार्तिक आर्यन ने कहा कि मैं उतना ज्यादा ओपन नहीं हूं, थोड़ा सा इंट्रोवर्ट हूं उन लोगों को लेकर जिन्हें मैं नहीं जानता, खासकर इंडस्ट्री में। क्योंकि मैं यहां दोस्त बनाने नहीं आया हूं काम करने आया हूं। हर शुक्रवार के बाद मेरे दोस्त बदल जाते हैं।

21:16 (IST) 18 Jan 2025
Screen LIVE: मैंने भी खोए हैं कई अवसर

मुझे लगता है की कहीं न कहीं मेरे अवसर भी कई बार ऐसे गए हैं, जहां पर मुझे ऐसा लगा कि मुझे ये मिलनी चाहिए थी, उनसे ज्यादा जिनकी फैमिली यहां पर है। वो होता है, लेकिन उसमें उनकी भी गलती नहीं है। क्योंकि कहीं न कहीं वो पैदा हुए हैं उस परिवार में और अगर शायद में भी हुआ होता, तो मेरे साथ भी ऐसा होता।

21:12 (IST) 18 Jan 2025
Screen LIVE: आउटसाइडर होने पर कही ये बात

कार्तिक आर्यन ने आउटसाइडर वाले मुद्दे पर बात करते हुए कहा कि मुझे तो अब बहुत साल हो गए हैं कि मेरा वो सारी बातें करना कुछ मैटर नहीं करती। लेकिन अगर कोई नया इंसान आ रहा है इंडस्ट्री में, तो मैं इस बात को नाकार नहीं सकता कि यहां सबके लिए एक जैसी अवसर होंगे, ऐसा नहीं है।

21:04 (IST) 18 Jan 2025
Screen LIVE: बॉक्स ऑफिस हिट देना बहुत जरुरी

कार्तिक आर्यन ने कहा कि बॉक्स ऑफिस हिट देना बहुत जरुरी है, क्योंकि अगली फिल्म, या अभी वाली फिल्म और आप जितना भी पैसा उसमें लगा रहे हैं हर कोई चाहेगा कि वो हिट हो। अगर आपकी ये फिल्म पैसा कामयेगी, तो आप दूसरी फिल्म में पैसा लगा पाओगे।

21:01 (IST) 18 Jan 2025
Screen LIVE: 'भूल भुलैया 3' की सक्सेस पर बोले कार्तिक

कार्तिक आर्यन 'भूल भुलैया 3' की सक्सेस को लेकर कहा कि फिल्म क्लैश को लेकर बहुत डरे हुए थे, क्योंकि दो बड़ी फिल्में एक साथ आ रही थी। पहले थोड़े स्ट्रेस फ्री थे जब ये अकेली रिलीज होनी थी, लेकिन जब पता चला वो भी रिलीज होने वाली है तो धड़कने बढ़ गई थी। फिर जब फिल्म चल गई तो सब ठीक हो गया, बस लगा कि दो से ढाई साल की मेहनत सफल हो गई।

20:55 (IST) 18 Jan 2025
Screen LIVE: बेशर्म हो गया था: कार्तिक

जब एक्टर से पूछा गया कि वह रिजेक्शन से कैसे डील करते थे, तो उन्होंने कहा कि आदत हो गई थी। बस बेशर्म हो गया था। रोज बस यही सुन रहा था कि ये रोल आपके लिए सही नहीं है।

20:51 (IST) 18 Jan 2025
Screen LIVE: 17-18 में मुंबई आए थे कार्तिक

कार्तिक आर्यन 17-18 साल की उम्र में मुंबई आए थे। यहां वह इंजीनियरिंग करने आए थे, लेकिन उनका सपना एक्टर बनने का था। इस दौरान उन्हें अनगिनत रिजेक्शन मिली। रोज कभी अनफिट सुनते थे कभी कुछ।

20:48 (IST) 18 Jan 2025
Screen LIVE: कार्तिक को मिली इंजीनियरिंग की डिग्री

कार्तिक आर्यन को हाल ही में डिग्री मिली और इसके बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया कि उनके माता-पिता काफी खुश हैं। एक्टर डीवाई पाटिल कॉलेज से हैं और उन्होंने बताया कि जब उन्हें डिग्री मिली तो बहुत खुश हुए थे।

20:44 (IST) 18 Jan 2025
Screen LIVE: ब्लॉकबस्टर रहा कार्तिक के लिए साल 2024

पिछले साल कार्तिक आर्यन ने 'चंदू चैंपियन' और 'भूल भुलैया 3' जैसी हिट फिल्में दी। इसके बारे में बात करते हुए अभिनेता ने शेयर किया कि मैंने काफी एन्जॉय किया। दोनों फिल्मों के किरदार बहुत अलग थे।

20:41 (IST) 18 Jan 2025
Screen LIVE: कार्तिक आर्यन बने 'स्क्रीन' के कवर

श्रद्धा कपूर के बाद अब अभिनेता कार्तिक आर्यन 'स्क्रीन' के कवर पर दिखाई दिए हैं। उन्होंने इवेंट पर कवर से पर्दा उठाया।