‘द इंडियन एक्सप्रेस’ की स्क्रीन मैग्जीन को एक बार फिर से लॉन्च किया जा रहा है, लेकिन इस बार मामला थोड़ा अलग है। एक्सप्रेस की आइकॉनिक मैग्जीन को डिजिटली लॉन्च किया जा रहा है। ये मैग्जीन 11 साल के बाद वापस लौट रही है। इसका ग्रैंड लॉन्च इवेंट शुक्रवार 18 अक्टूबर को मुंबई में रखा गया है। ऐसे में पहले डिजिटल कवर का हिस्सा ‘स्त्री 2’ एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर बनने जा रही हैं। वो इस पल को बेहद ही खास और यादगार बनाने वाली हैं। एक्ट्रेस के हाथों से ‘स्क्रीन’ को लॉन्च किया जाएगा।
‘स्क्रीन’ लॉन्च की 18 अक्टूबर की शाम बेहद ही खास होने वाली है। इस इवेंट में श्रद्धा कपूर के अलावा दो स्पेशल पैनल का डिस्कशन भी रखा गया है, जिसमें डायरेक्टर राजकुमार हिरानी के साथ ‘जाने जान’ एक्टर विजय वर्मा भी शामिल होने वाले हैं।
श्रद्धा कपूर इस डिजिटल कवर के लॉन्च के बाद ‘स्क्रीन लाइव’ के मंच पर एक्ट्रेस को अपने जीवन, करियर और स्टारडम पर बात करते हुए भी देखा जाएगा। इतना ही नहीं, हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘स्त्री 2’ के बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रचने पर भी अभिनेत्री बातचीत करते हुए दिखाई देने वाली हैं। वो ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ की एंटरटेनमेंट एडिटर ज्योति शर्मा बावा से बातचीत करेंगी।
इसके साथ ही ‘लाइव स्क्रीन’ के स्पेशल सेगमेंट को ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर अनंत गोयनका होस्ट करने वाले हैं। ये सेशन ऑडियंश के सवालों और जवाबों के साथ खत्म किया जाएगा। आपको बता दें कि ‘स्क्रीन’ लॉन्च के बाद ‘क्रिएटर एक्स क्रिएटर’ एक सेशन होगा। इसमें ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’, ‘3 इडियट्स’ और शाहरुख खान अभिनीत ‘डंकी’ जैसी बेहतरीन फिल्मों के लिए पहचाने जाने वाले डायरेक्टर राजकुमार हिरानी के साथ विजय वर्मा बातचीत करते दिखाई देने वाले हैं। ये तिकड़ी द इंडियन एक्सप्रेस की फिल्म समीक्षक शुभ्रा गुप्ता के साथ बातचीत करेगी।

गौरतलब है कि ‘स्क्रीन’ साल 1951 से भारतीय मनोरंजन जगत की एक आवाज रही है, जिसने दशकों से भारतीय फिल्म उद्योग को बेहद करीब से कवर किया है। ऐसे में अब वो नए अवतार में नजर आने वाली है।