SCREEN Launch Live: ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ की स्क्रीन मैगजीन 11 साल के बाद लौट चुकी है। इस मौके पर सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने  इंडियन एक्सप्रेस को बधाई दी है। इस दौरान उन्होंने स्क्रीन के साथ अपने पुराने दिनों को याद किया। उन्होंने कहा कि स्क्रीन ने किसी भी तरह की कोई भी सनसनी फैलाने वाली खबरों से अपने आप को दूर रखा।  

अमिताभ बच्चन ने वीडियो मैसेज में क्या कहा?

अमिताभ बच्चन ने इस मौके पर रिकॉर्डेड वीडियो संदेश के माध्यम से कहा कि स्क्रीन से मेरा जुड़ाव काफी पुराना है। उन्होंने साठ के दशक के अपने पुराने दिनों को भी याद किया। उन्होंने आगे कहा कि जब मैं फिल्म इंडस्ट्री में शामिल हुआ था, तब स्क्रीन बहुत बड़ी और प्रमुख पत्रिका थी। बॉलीवुड के शहंशाह ने कहा कि स्क्रीन को मैं अखबार कहूं या पत्रिका इसको लेकर थोड़ी सी असमंजस की स्थिति में हूं। दरअसल, स्क्रीन अन्य फिल्म पत्रिका से काफी बड़ा है।

स्क्रीन मैगजीन ने सनसनी फैलाने वाली खबरों से किया किनारा

उन्होंने इस दौरान सनसनी फैलाने वाली पत्रिकाओं पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि स्क्रीन ने किसी भी सनसनी फैलाने वाली खबरों से अपने आप को दूर रखा। इसके संपादकों की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि सनसनी फैलाने वाली खबरों को लेकर इसके संपादकों ने काफी सजगता से काम किया। अमिताभ बच्चन ने  कहा कि इस मैगजीन में किसी भी तरह की बकवास और गपशप को कोई जगह नहीं दिया गया। इसके संपादकों ने इसमें फिल्म और फिल्म जगत के बारे में सिर्फ अच्छी बातें ही लिखते थें।

अमिताभ बच्चन कई बार जीत चुके हैं स्क्रीन अवार्ड

मालूम हो कि अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान और ऋतिक रोशन ने चार-चार बार बेस्ट एक्टर का स्क्रीन अवार्ड जीता है, जबकि विद्या बालन ने पांच बार बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीता है। उन्होंने 2010 से 2013 तक और फिर 2018 में लगातार पुरस्कार हासिल किया। संजय लीला भंसाली एकमात्र निर्देशक हैं, जिन्होंने तीन बार बेस्ट निर्देशक का स्क्रीन अवार्ड जीता है।