लोक गायिका नेहा सिंह राठौर को सुप्रीम कोर्ट से गिरफ्तारी पर अंतरिम रोक मिली है। यह रोक उनके खिलाफ दर्ज पहलगाम आतंकी हमले पर किये गए विवादित सोशल मीडिया पोस्ट के मामले में लगी है, जिसमें उन पर आरोप था कि उन्होंने पोस्ट में प्रधानमंत्री और सरकार के खिलाफ आपत्तिजनक बातें की थीं। सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल उनकी गिरफ्तारी नहीं होने देने का आदेश दिया है, जबकि जांच जारी रहेगी। अपने अरेस्ट स्टे को लेकर नेहा सिंह राठौर का बयान सामने आया है।
नेहा सिंह राठौर ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा है, “मैं समझती हूं कि सही, गलत, न्यायसंगत या अन्यायपूर्ण का निर्णय करना न्यायालय का काम है, हमारा नहीं। लेकिन यह बिल्कुल सच है कि ऐसी परिस्थितियों में व्यक्ति मानसिक रूप से तनावग्रस्त हो जाता है। मुझे याद है कि लगभग 15-17 दिन पहले, जब मुझे पहला नोटिस मिला था, तो मैंने एक पत्र के माध्यम से सूचित किया था कि स्वास्थ्य कारणों से मैं आपके समक्ष उपस्थित नहीं हो सकती…”
इसके साथ ही नेहा ने कहा, “अब देखना यह होगा कि मैं कितने समय तक आजाद हूं। अदालत की कार्यवाही थोड़ी लंबी होती है। मैं तैयार हूं, जब भी मुझे जांच अधिकारी के सामने बयान देने या जांच में आवश्यक सहयोग प्रदान करने के लिए बुलाया जाएगा, मैं हमेशा तैयार हूं।”
यह भी पढ़ें: TGIKS Cast Fees: नेटफ्लिक्स से करोड़ों चार्ज करते हैं कपिल शर्मा, सुनील ग्रोवर और कृष्णा अभिषेक भी लेते हैं मोटी फीस
नेहा ने उनके साथ खड़े लोगों का आभार व्यक्त किया है। जब तमाम लोग उनके खिलाफ थे और उनकी गिरफ्तारी की कामना कर रहे थे, तब कुछ लोग ऐसे थे जो उनके समर्थन में खड़े थे। उनके लिए नेहा ने एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो प्लेट में मिठाई लिए नजर आ रही हैं।
इस तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, “संघर्ष में साथ देने वाले ही अपने होते हैं। मेरे संघर्ष में मजबूती से साथ खड़े रहने वाले साथियों का हृदय की गहराइयों से आभार! फिलहाल मुंह मीठा कीजिए, लड़ाई जारी रहेगी…”
