Sawan Bhojpuri Songs: सावन का महीना चल रहा है और खेसारी लाल यादव यूट्यूब पर छाए हुए हैं। उन्होंने एक के बाद एक कई सावन स्पेशल सॉन्ग रिलीज किए हैं, जो यूट्यूब पर नंबर 1 पर ट्रेंड कर रहे हैं। सभी गानें भोलेनाथ की भक्ति पर हैं और वो खुद भी प्रभु की भक्ति में डूबे नजर आ रहे हैं। आज हम उनके सावन स्पेशल सभी गानों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनमें लेटेस्ट रिलीज सॉन्ग ‘बम बम लागतरs’ है।

‘बम बम लागतरs’

खेसारी लाल यादव ने रक्षा गुप्ता के साथ मिलकर अपना ये सावन स्पेशल भोजपुरी गाना ‘बम बम लागतरs’ को रिलीज किया है। खास बात ये है कि उनका ये गाना सावन की शिवरात्रि पर AGS Music Bhojpuri के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है और इस मौके पर ये गाना सबका फेवरेट बन गया है। इस गीत के बोल के साथ-साथ खेसारी और रक्षा गुप्ता की जोड़ी भी खूब पसंद की जा रही है।

‘सावने में जा तानी देवघर’

दो दिन पहले खेसारी ने ग्लोबल म्यूजिक जंक्शन भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर अपना गाना ‘सावने में जा तानी देवघर’ भी रिलीज किया। देखते ही देखते इसे मिलियन में व्यूज मिल गए और ये गाना भी यूट्यूब पर ट्रेंड करने लगा। इस गाने के लिरिक्स कृष्णा बेदर्दी ने लिखे हैं। म्यूजिक डायरेक्टर आर्या शर्मा हैं और वीडियो का निर्देशन अंकिता वर्मा ने किया है।

‘मौसी जाए देवघर’

खेसारी लाल यादव का ‘मौसी जाए देवघर’ (Mausi Jaye Devghar) को भी शिवरात्रि के मौके पर Aadishakti Films के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया। इसमें खेसारी के साथ एक्ट्रेस अनिशा पांडेय हैं। गीत के साथ-साथ दोनों की केमिस्ट्री भी कमाल की है।

‘ड्राईवर अभी नया बा’

खेसारी लाल यादव ने सावन का सबसे पहले ‘ड्राइवर अभी नया बा’ गाना रिलीज किया था। इसमें उनके साथ सुनीता सिंह हैं, दोनों की जोड़ी काफी दमदार लग रही है। ये गाना 3 जुलाई को यूट्यूब पर रिलीज हुआ था और तुरंत ही ट्रेंड करने लगा। इस गाने को भोजपुरी बेल्ट के साथ-साथ हिंदी बेल्ट के लोग भी खूब पसंद कर रहे हैं। गाने के म्यूजिक से लेकर इसके बोल काफी दमदार है। इस गाने को खेसारी लाल के साथ खुशी कक्कड़ ने गाया है।

‘पूरा दुनिया के बॉस’

खेसारी लाल का ये भोजपुरी सावन स्पेशल कांवड़ गीत है, जिसके वीडियो को टी-सीरीज के यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया। इसे भी खेसारी लाल ने गाया है। खेसारी लाल इस वक्त सावन के गानों में सबको पछाड़ रहे हैं।