बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सतीश शाह भले ही आज हमारे बीच न हों, लेकिन वह अपने अभिनय से सालों तक लोगों के दिलों पर राज करेंगे। फिर चाहें ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ में निभाया गया उनका किरदार इंद्रवदन साराभाई का हो या फिर कुंदन शाह के निर्देशन में बनी फिल्म ‘जाने भी दो यारों’ में निभाया गया डी मेलो का रोल।

उनकी इस फिल्म को लोगों ने काफी पसंद किया था और इसी से उन्हें काफी लोकप्रियता भी हासिल हुई थी।  एक इंटरव्यू में सतीश शाह ने खुद ‘जाने भी दो यारों’ से जुड़े कई किस्से शेयर किए थे। अभिनेता ने बताया था कि फिल्म के लिए मिली फीस उन्हें किश्तों में मिलती थी और इसके प्रीमियर के टिकट भी उन्हें खुद खरीदने पड़े थे।

यह भी पढ़ें: Satish Shah Last Post: ‘आप हमेशा मेरे आसपास…’, निधन से एक दिन पहले सतीश शाह ने किया था ये पोस्ट, हुआ वायरल

फिल्म के लिए मिले 50-100 रुपये

कोमल नाहटा के सेलिब्रिटी चैट शो ‘और एक कहानी’ में बात करते हुए सतीश शाह ने ‘जाने भी दो यारों’ के बारे में बताया था कि कैसे पूरी फिल्म सिर्फ 8 लाख रुपये के मामूली बजट में बनी थी। अभिनेता ने कहा था, “उन दिनों फिल्म का बजट बहुत कम होता था। ‘जाने भी दो यारों’ का बजट लगभग 8 लाख रुपये था, तो आप अंदाजा लगा सकते हैं कि मुझे कितनी रकम मिली होगी। मुझे 50 और 100 रुपये के चेक मिलते थे और यह भी किश्तों में मिलता था।”

सतीश शाह ने फिल्म की सफलता का श्रेय ईश्वरीय कृपा को दिया और कहा कि यह भाग्य ही था कि ‘जाने भी दो यारों’ को दर्शक मिले और वह एक कल्ट क्लासिक बन गई। अभिनेता ने कहा था, “ईश्वर हमारे साथ था और फिल्म अच्छी बनी। हमने जो कुछ किया। जाने भी दो यारो के निर्माण के दौरान जो कुछ हुआ है, उस पर एक किताब लिखी जा सकती है।”

खुद खरीदे प्रीमियर के लिए टिकट

वहीं, बॉलीवुड हंगामा के साथ बात करते हुए सतीश शाह ने बताया था कि कैसे उन्हें और उनके को-स्टार्स नसीरुद्दीन शाह, रवि बासवानी, ओम पुरी, पंकज कपूर, सतीश कौशिक, भक्ति बर्वे और नीना गुप्ता को शूटिंग के दौरान यह फिल्म मजेदार नहीं लगी और बाद में उन्हें इसकी खूबी का एहसास हुआ। एक्टर ने कहा था, “हमें इसे फिल्माते समय यह बिल्कुल भी मजेदार नहीं लगी। किसी को हंसी नहीं आ रही थी। हम सोच में पड़ गए कि हम कर क्या रहे हैं? सिर्फ कुंदन को यह मजेदार लगी और हमने बस उनकी बात मान ली।”

अभिनेता ने आगे कहा, “फिल्म 8 लाख रुपये के बजट में बनी थी। हालांकि, इसका अपना लक था, मुझे याद है कि कैसे कुंदन ने हम सभी को प्रीमियर के लिए टिकट खरीदने के लिए कहा था।”

यह भी पढ़ें: Satish Shah Death News Live Updates: आज पवन हंस श्मशान घाट में होगा सतीश शाह का अंतिम संस्कार, पीएम मोदी ने जताया शोक