Satish Shah Last Post: ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’, ‘जाने भी दो यारों’, ‘मैं हूं ना’ और ‘हम साथ साथ हैं’ समेत कई टीवी शो और फिल्मों में अपने बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग और हर तरह के रोल निभाने वाले दिग्गज अभिनेता सतीश शाह का 25 अक्टूबर को निधन हो गया। हर कोई उनके निधन की खबर सुनकर शॉक्ड है।
अब सोशल मीडिया पर आम लोगों के साथ-साथ सेलेब्स भी पोस्ट कर एक्टर को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि वह पिछले काफी समय से किडनी संबंधी बीमारी से जूझ रहे थे। अब सोशल मीडिया पर उनका आखिरी पोस्ट काफी वायरल हो रहा है, जो उन्होंने अपने निधन से एक दिन पहले यानी 24 अक्टूबर को किया था।
वायरल हुआ आखिरी पोस्ट
सतीश शाह ने शुक्रवार को अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने दिवंगत अभिनेता शम्मी कपूर के साथ एक पुरानी तस्वीर शेयर की थी। इसमें उनके साथ गोविंदा भी नजर आए। इसे शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा था, “जन्मदिन मुबारक हो प्यारे शम्मी जी, आप हमेशा मेरे आसपास रहते हैं।” बता दें कि सतीश शाह ने गोविंदा और शम्मी कपूर के साथ फिल्म ‘सैंडविच’ में काम किया था। इस मूवी में शम्मी कपूर ने बाबा त्रिलोकचंद का किरदार निभाया था।
अभिनेता का हुआ था किडनी ट्रांसप्लांट
हाल ही में सतीश शाह ने अपना किडनी ट्रांसप्लांट भी कराया था। वहीं, शनिवार को अभिनेता के निधन के बाद पीडी हिंदुजा हॉस्पिटल एंड मेडिकल रिसर्च सेंटर ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि अस्पताल को शाह के स्वास्थ्य को लेकर में एक इमरजेंसी कॉल मिली।
इसके बाद एक मेडिकल टीम के साथ एम्बुलेंस को तुरंत उनके घर पर भेजा गया, जहां अभिनेता ने कोई रिस्पांस नहीं दिया। फिर एम्बुलेंस में ही उन्हें सीपीआर देना शुरू किया गया, जो अस्पताल पहुंचने तक जारी रहा। हमारी मेडिकल टीम के अथक प्रयासों के बावजूद, सतीश शाह को बचाया नहीं जा सका।”
यह भी पढ़ें: नहीं रहे Sara Bhai Vs Sara Bhai फेम सतीश शाह, 74 साल की उम्र में निधन
