Satish Shah Passes Away: टेलीविजन से लेकर फिल्मों तक में अपने अभिनय से लोगों के दिलों पर राज करने वाले दिग्गज अभिनेता सतीश शाह का 25 अक्टूबर को निधन हो गया। उनके निधन की खबर सुनकर हर कोई सदमे में हैं। करीना कपूर, फराह खान, अनुपम खेर और माधुरी दीक्षित समेत कई बॉलीवुड सेलेब्स सोशल मीडिया पर पोस्ट कर शोक जता रहे हैं। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सतीश के निधन पर दुख जताया है। बता दें कि एक्टर ने 74 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। वह लंबे समय से किडनी संबंधी बीमारी से जूझ रहे थे। उन्होंने बीते दिन दोपहर 2.30 बजे अंतिम सांस ली।
शनिवार को सतीश शाह के मैनेजर ने उनके निधन की पुष्टि करते हुए बताया था कि उनका पार्थिव शरीर फिलहाल अस्पताल में ही है। आज रविवार को उनका पार्थिव शरीर घर लाया जाएगा, जिसे सुबह 10 से 11 बजे तक अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा। इसके बाद दोपहर 12 बजे पवन हंस श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
Satish Shah Last Rites: पड़ोसी ने कही ये बात
सतीश शाह के पड़ोसी अनूप ने कहा, “जैसे ही मुझे रमेश जी का फोन आया, मैं दौड़कर सतीश काका के घर चला गया और उनकी मदद करने की कोशिश की, क्योंकि वह बहुत अच्छे व्यक्ति थे।
Satish Shah Last Rites: मैनेजर ने बताई बीते दिन की कहानी
एएनआई से बात करते हुए दिवंगत अभिनेता के मैनेजर रमेश कडातला ने कहा, “कल दोपहर लंच करते हुए हुआ। दो या पौने दो बजे थे, खाना खाते वक्त हुआ। उन्होंने एक निवाला खाया और फिर बेहोश हो गए। आधे घंटे बाद एम्बुलेंस आई और जब हम अस्पताल पहुंचे तो उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।”
Satish Shah Last Rites: सतीश शाह के अंतिम संस्कार में शामिल हुए सेलेब्स
सतीश शाह को अंतिम विदाई देने के लिए अभिनेता अनंग देसाई, नसीरुद्दीन शाह, डेविड धवन, रूमी जाफरी, अली असगर, टीकू तलसानिया और अभिनेत्री पूनम ढिल्लों समेत कई सेलेब्स पहुंचे।
Satish Shah Last Rites: रूपाली गांगुली हुईं इमोशनल
सतीश शाह के अंतिम संस्कार के दौरान रूपाली गांगुली काफी इमोशनल हो गईं। अभिनेत्री को सतीश शाह के परिवार के एक सदस्य को सांत्वना देते हुए देखा गया।
Satish Shah Last Rites: राजेश कुमार ने पार्थिव शरीर को दिया कंधा
‘साराभाई बनाम साराभाई’ में सतीश शाह के साथ काम करने वाले अभिनेता राजेश कुमार ने अपने को-स्टार के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के दौरान कंधा दिया। दिग्गज अभिनेता का अंतिम संस्कार मुंबई के विले पार्ले स्थित पवन हंस श्मशान घाट पर किया जा रहा है।
Satish Shah Last Rites: जमनादास मजीठिया ने सतीश शाह के निधन पर शोक व्यक्त किया
पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू में अभिनेता-निर्माता जमनादास मजीठिया ने कहा, “मैं इस खबर से बहुत स्तब्ध हूं। मुझे फोन आया कि सतीश जी नहीं रहे। मुझे यकीन ही नहीं हुआ क्योंकि सुबह लगभग 11:30 बजे उन्होंने बात की थी, और उसके कुछ ही देर बाद हमें खबर मिली कि वे चले गए हैं। हम परसों मिलने वाले थे, मैं उनके घर के ठीक नीचे था, लेकिन उन्होंने कहा कि वे बहुत थके हुए हैं और सोना चाहते हैं। साथ ही यह भी कहा कि जल्द मिलेंगे।”
Satish Shah Last Rites: सतीश शाह को श्रद्धांजलि देने पहुंचे सेलेब्स
सतीश शाह के घर पर उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि देने जैकी श्रॉफ, रूपाली गांगुली, सुमित राघवन, राजेश कुमार, परेश गणात्रा और रत्ना पाठक समेत कई अन्य लोग पहुंचे हैं।
Satish Shah Death: जल्द शुरू होगी सतीश शाह की अंतिम यात्रा
एएनआई ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें देखने को मिला कि दिवंगत अभिनेता सतीश शाह के घर पर फूलों से सजी और अभिनेता की तस्वीर वाली एक एम्बुलेंस पहुंचती है। ऐसे में अब उनकी अंतिम यात्रा जल्द ही शुरू होने की उम्मीद है।
Satish Shah Death: अनुपम खेर ने शेयर किया वीडियो
अनुपम खेर ने अभिनेता की डेथ के बाद एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने कहा कि क्या हो रहा है ये? 3-4 दिन में इतने अच्छे लोग चले गए। वह मेरे बहुत अच्छे दोस्त थे। यह चौंकाने वाला है… मैं उनके साथ कई फिल्मों में था, वह मुझे हंसाते थे। उनका सामान्य ज्ञान बहुत अच्छा था। मैं उनका टेस्ट करता था… कोई हक नहीं है आपको ऐसे अचानक जाने का। इसके बाद उन्होंने अभिनेता की पत्नी के लिए कहा कि मधु, मुझे बुरा लग रहा है। मैं वास्तव में दुखी हूं। सतीश बेहद अद्भुत अभिनेता, इंसान थे, हमें आपकी बहुत याद आएगी।
Satish Shah Death: परेश रावल ने दी श्रद्धांजलि
अभिनेता परेश रावल ने एक्स पर पोस्ट किया, “सतीश शाह, एक प्यारे अभिनेता और बहुत ही गर्मजोशी से भरे इंसान थे, ओम शांति।”
Satish Shah Death: सतीश शाह ने निधन से पहले सचिन पिलगांवकर को किया था मैसेज
दिग्गज अभिनेता सतीश शाह का 25 अक्टूबर को दोपहर करीब 2:30 बजे मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में निधन हो गया। अभिनेता और फिल्म निर्माता सचिन पिलगांवकर ने हाल ही में न्यूज18 शोशा को दिए एक इंटरव्यू में बताया, “सतीश और मैं लगातार एक-दूसरे को मैसेज करते रहते थे। दरअसल, मुझे आज दोपहर 12:56 बजे (उनके निधन वाले दिन) उनका एक मैसेज मिला, जिसका मतलब है कि उस समय भी वह बिल्कुल ठीक थे। मैं सदमे में हूं।”
Satish Shah Death: सतीश शाह ने निधन से पहले सचिन पिलगांवकर को किया था मैसेज
दिग्गज अभिनेता सतीश शाह का 25 अक्टूबर को दोपहर करीब 2:30 बजे मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में निधन हो गया। अभिनेता और फिल्म निर्माता सचिन पिलगांवकर ने हाल ही में न्यूज18 शोशा को दिए एक इंटरव्यू में बताया, “सतीश और मैं लगातार एक-दूसरे को मैसेज करते रहते थे। दरअसल, मुझे आज दोपहर 12:56 बजे (उनके निधन वाले दिन) उनका एक मैसेज मिला, जिसका मतलब है कि उस समय भी वह बिल्कुल ठीक थे। मैं सदमे में हूं।”
Satish Shah Death: ‘जाने भी दो यारों’ के लिए सतीश शाह को मिलते थे 50-100 रुपये, प्रीमियर के लिए खुद खरीदने पड़े थे टिकट
Satish Shah Death: सुमीत राघवन ने दिया ट्रिब्यूट
‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ में सतीश शाह के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करने वाले अभिनेता सुमीत राघवन ने दिवंगत अभिनेता और अपने को-एक्टर को श्रद्धांजलि देने के लिए एक भावुक वीडियो इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया। उन्होंने कहा, “क्योंकि इंद्रवदन तो बस एक ही है, वो हैं सतीश काका। वो आज हम सबको छोड़कर चले गए। ये शो जितना बड़ा होता गया, हमारा रिश्ता उतना ही मजबूत होता गया। इसलिए, जब भी हम मिलते हैं, इसी तरह बात करते हैं। आज हमने अपने परिवार के सबसे वरिष्ठ सदस्य, कर्ता पुरुष को खो दिया है। इस परिवार के बड़े बेटे के रूप में, मैं आपकी सभी संवेदनाएं स्वीकार करता हूं। अलविदा, पापा सुरक्षित यात्रा, फिर मिलेंगे।
Satish Shah Death: ऋतिक रोशन ने ऐसे किया याद
ऋतिक रोशन ने एक्स हैंडल पर लिखा, “सतीश सर, आपकी आत्मा को शांति मिले। मैं कभी नहीं भूलूंगा कि आपने सेट पर मेरे जैसे नए कलाकार के साथ कितनी मदद और अपनापन दिखाया था। आपका हास्य और आपकी विरासत हमेशा प्रेरणा देती रहेगी। परिवार और दोस्तों को मेरी गहरी संवेदनाएं।”
‘साराभाई Vs साराभाई’ को सतीश शाह ने बताया था अपने टीवी करियर की पहली असफलता, अभिनेता ने रखी थी शाम 6 बजे तक काम करने की शर्त
Satish Shah Death: करीना-प्रियंका ने किया पोस्ट
प्रियंका ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर इंडिया कल्चरल हब का एक पोस्ट री-शेयर करते हुए लिखा, “रेस्ट इन पीस, सतीश जी।” वहीं, करीना कपूर ने सुमित राघवन और राजेश कुमार के साथ ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ शो से जुड़ी अभिनेता की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “रेस्ट इन पीस, सतीश शाह।
Satish Shah Death: सतीश शाह के निधन से स्तब्ध सीएम देवेंद्र फडणवीस
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सतीश शाह के निधन पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने लिखा, “फेमस भारतीय सिनेमा के अभिनेता सतीश शाह के निधन की खबर सुनकर मैं स्तब्ध हूं। उन्होंने ‘जाने भी दो यारों’, ‘मैं हूं ना’, ‘कहो ना प्यार है’, ‘हम साथ साथ हैं’, ‘जुड़वा’ जैसी फिल्मों और ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ जैसे धारावाहिकों में अपने अभिनय और अद्भुत हास्य अभिनय से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। उनका निधन भारतीय कला जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे और उनके परिवार, मित्रों और उनसे जुड़े सभी लोगों को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करे।”
Satish Shah Last Post: ‘आप हमेशा मेरे आसपास…’, निधन से एक दिन पहले सतीश शाह ने किया था ये पोस्ट, हुआ वायरल
Satish Shah Death: पीएम मोदी ने जताया शोक
सतीश शाह के निधन के कुछ घंटों बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए अभिनेता को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने लिखा, “सतीश शाह के निधन की खबर सुनकर गहरा दुख हुआ। उन्हें भारतीय मनोरंजन जगत के एक सच्चे दिग्गज के रूप में याद किया जाएगा। उनके सहज हास्य और शानदार अभिनय ने अनगिनत लोगों के जीवन में हंसी का संचार किया। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना, ओम शांति।”
Satish Shah Death: फराह खान ने जताया शोक
फिल्म निर्माता-कोरियोग्राफर फराह खान ने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम की स्टोरी पर एक पोस्ट करते हुए लिखा, “रेस्ट इन पीस, प्यारे सतीश। तुम्हें जानना और तुम्हारे साथ काम करना बहुत अच्छा था। मुझे तुम्हारी याद आएगी जो तुम मुझे रोज मीम्स और जोक्स भेजा करते थे।”
Satish Shah Death: घर पर ही हो गया था सतीश शाह का निधन
अभिनेता-लेखक जेडी मजेठिया ने हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए बताया था कि सतीश शाह की किडनी में संक्रमण हो गया था। उनका निधन शनिवार को मुंबई स्थित उनके घर पर हुआ। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
Satish Shah Death: आज रविवार को होगा सतीश शाह का अंतिम संस्कार
सतीश शाह का पार्थिव शरीर अस्पताल से पहले घर लाया जाएगा और फिर उसे सुबह 10 से 11 बजे तक अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा। इसके बाद दोपहर 12 बजे पवन हंस श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
Satish Shah Death: जॉनी लीवर ने जताया दुख
जॉनी लीवर ने अभिनेता सतीश शाह के साथ कई फिल्मों में काम किया। दोनों अच्छे दोस्त भी रहे और अब अभिनेता के निधन पर जॉनी ने लिखा, “यह बताते हुए बेहद दुख हो रहा है कि हमने एक महान कलाकार और 40 सालों से भी ज्यादा समय से अपने सबसे प्रिय मित्र को खो दिया है। यकीन करना मुश्किल है, मैंने उनसे अभी दो दिन पहले ही बात की थी। सतीश भाई, आपकी बहुत याद आएगी। फिल्म और टेलीविजन में आपके अपार योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा।”
Satish Shah Death: सतीश शाह की हुई थी किडनी ट्रांसप्लांट
‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ के निर्माता आतिश कपाड़िया ने हमारे सहयोगी स्क्रीन को बताया, “मुझे समझ नहीं आ रहा कि क्या कहूं। मैं पूरी तरह टूट गया हूं। हम नियमित रूप से संपर्क में रहते थे। हम साराभाई [व्हाट्सएप] ग्रुप पर हमेशा एक-दूसरे को मैसेज करते थे। वह मेरे लिए परिवार जैसे थे। मुझे उनकी सेहत के बारे में तो नहीं पता, लेकिन मुझे ये पता था कि उनका किडनी ट्रांसप्लांट हुआ है। हो सकता है कि उसकी वजह से कुछ समस्याएं हुई हों। मैं पूरी तरह से स्तब्ध हूं। वह हमारे ग्रुप में सबसे जिंदादिल थे।”
Satish Shah Death: अभिनेता सत्यजीत दुबे ने ऐसे किया याद
अभिनेता सत्यजीत दुबे ने एक्स हैंडल पर अपने को-स्टार के निधन पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने लिखा, “सतीश शाह सर के निधन की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ। वह एक अद्भुत अभिनेता थे, वे जिस भी फ्रेम में होते थे, उसमें जान डाल देते थे। मुझे अपनी पहली फिल्म ‘ऑलवेज कभी-कभी’ में उनके साथ काम करने का सौभाग्य मिला था और तब से उनकी गर्मजोशी और प्रतिभा मेरे साथ बनी हुई है।”
Satish Shah Death: अशोक पंडित ने किया था पोस्ट
बॉलीवुड निर्माता अशोक पंडित ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर सतीश शाह के निधन की खबर की पुष्टि करते हुए लिखा, “आपको यह बताते हुए दुख हो रहा है कि हमारे प्रिय मित्र और एक बेहतरीन अभिनेता सतीश शाह का कुछ घंटे पहले किडनी फेल होने के कारण निधन हो गया। उन्हें हिंदुजा अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। हमारी इंडस्ट्री के लिए यह एक बहुत बड़ी क्षति, ओम शांति।”
