Satish Shah Passes Away: टेलीविजन से लेकर फिल्मों तक में अपने अभिनय से लोगों के दिलों पर राज करने वाले दिग्गज अभिनेता सतीश शाह का 25 अक्टूबर को निधन हो गया। उनके निधन की खबर सुनकर हर कोई सदमे में हैं। करीना कपूर, फराह खान, अनुपम खेर और माधुरी दीक्षित समेत कई बॉलीवुड सेलेब्स सोशल मीडिया पर पोस्ट कर शोक जता रहे हैं। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सतीश के निधन पर दुख जताया है। बता दें कि एक्टर ने 74 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। वह लंबे समय से किडनी संबंधी बीमारी से जूझ रहे थे। उन्होंने बीते दिन दोपहर 2.30 बजे अंतिम सांस ली।

शनिवार को सतीश शाह के मैनेजर ने उनके निधन की पुष्टि करते हुए बताया था कि उनका पार्थिव शरीर फिलहाल अस्पताल में ही है। आज रविवार को उनका पार्थिव शरीर घर लाया जाएगा, जिसे सुबह 10 से 11 बजे तक अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा। इसके बाद दोपहर 12 बजे पवन हंस श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

Live Updates
10:16 (IST) 26 Oct 2025

Satish Shah Death: सुमीत राघवन ने दिया ट्रिब्यूट

'साराभाई वर्सेस साराभाई' में सतीश शाह के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करने वाले अभिनेता सुमीत राघवन ने दिवंगत अभिनेता और अपने को-एक्टर को श्रद्धांजलि देने के लिए एक भावुक वीडियो इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया। उन्होंने कहा, "क्योंकि इंद्रवदन तो बस एक ही है, वो हैं सतीश काका। वो आज हम सबको छोड़कर चले गए। ये शो जितना बड़ा होता गया, हमारा रिश्ता उतना ही मजबूत होता गया। इसलिए, जब भी हम मिलते हैं, इसी तरह बात करते हैं। आज हमने अपने परिवार के सबसे वरिष्ठ सदस्य, कर्ता पुरुष को खो दिया है। इस परिवार के बड़े बेटे के रूप में, मैं आपकी सभी संवेदनाएं स्वीकार करता हूं। अलविदा, पापा सुरक्षित यात्रा, फिर मिलेंगे।

09:45 (IST) 26 Oct 2025

Satish Shah Death: ऋतिक रोशन ने ऐसे किया याद

ऋतिक रोशन ने एक्स हैंडल पर लिखा, "सतीश सर, आपकी आत्मा को शांति मिले। मैं कभी नहीं भूलूंगा कि आपने सेट पर मेरे जैसे नए कलाकार के साथ कितनी मदद और अपनापन दिखाया था। आपका हास्य और आपकी विरासत हमेशा प्रेरणा देती रहेगी। परिवार और दोस्तों को मेरी गहरी संवेदनाएं।”

09:33 (IST) 26 Oct 2025

'साराभाई Vs साराभाई' को सतीश शाह ने बताया था अपने टीवी करियर की पहली असफलता, अभिनेता ने रखी थी शाम 6 बजे तक काम करने की शर्त

'साराभाई वर्सेस साराभाई' में इंद्रवदन का किरदार निभाने वाले अभिनेता ने इस शो को अपने टीवी करियर की पहली असफलता बताया था। ...यहां पढ़ें
09:17 (IST) 26 Oct 2025

Satish Shah Death: करीना-प्रियंका ने किया पोस्ट

प्रियंका ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर इंडिया कल्चरल हब का एक पोस्ट री-शेयर करते हुए लिखा, "रेस्ट इन पीस, सतीश जी।" वहीं, करीना कपूर ने सुमित राघवन और राजेश कुमार के साथ 'साराभाई वर्सेस साराभाई' शो से जुड़ी अभिनेता की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "रेस्ट इन पीस, सतीश शाह।

08:46 (IST) 26 Oct 2025

Satish Shah Death: सतीश शाह के निधन से स्तब्ध सीएम देवेंद्र फडणवीस

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सतीश शाह के निधन पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने लिखा, "फेमस भारतीय सिनेमा के अभिनेता सतीश शाह के निधन की खबर सुनकर मैं स्तब्ध हूं। उन्होंने 'जाने भी दो यारों', 'मैं हूं ना', 'कहो ना प्यार है', 'हम साथ साथ हैं', 'जुड़वा' जैसी फिल्मों और 'साराभाई वर्सेस साराभाई' जैसे धारावाहिकों में अपने अभिनय और अद्भुत हास्य अभिनय से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। उनका निधन भारतीय कला जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे और उनके परिवार, मित्रों और उनसे जुड़े सभी लोगों को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करे।"

08:22 (IST) 26 Oct 2025

Satish Shah Last Post: 'आप हमेशा मेरे आसपास...', निधन से एक दिन पहले सतीश शाह ने किया था ये पोस्ट, हुआ वायरल

सतीश शाह के निधन के बाद अब सोशल मीडिया पर उनका आखिरी पोस्ट काफी वायरल हो रहा है। ...और पढ़ें
08:01 (IST) 26 Oct 2025

Satish Shah Death: पीएम मोदी ने जताया शोक

सतीश शाह के निधन के कुछ घंटों बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए अभिनेता को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने लिखा, "सतीश शाह के निधन की खबर सुनकर गहरा दुख हुआ। उन्हें भारतीय मनोरंजन जगत के एक सच्चे दिग्गज के रूप में याद किया जाएगा। उनके सहज हास्य और शानदार अभिनय ने अनगिनत लोगों के जीवन में हंसी का संचार किया। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना, ओम शांति।"

07:50 (IST) 26 Oct 2025

Satish Shah Death: फराह खान ने जताया शोक

फिल्म निर्माता-कोरियोग्राफर फराह खान ने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम की स्टोरी पर एक पोस्ट करते हुए लिखा, "रेस्ट इन पीस, प्यारे सतीश। तुम्हें जानना और तुम्हारे साथ काम करना बहुत अच्छा था। मुझे तुम्हारी याद आएगी जो तुम मुझे रोज मीम्स और जोक्स भेजा करते थे।"

07:45 (IST) 26 Oct 2025

Satish Shah Death: घर पर ही हो गया था सतीश शाह का निधन

अभिनेता-लेखक जेडी मजेठिया ने हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए बताया था कि सतीश शाह की किडनी में संक्रमण हो गया था। उनका निधन शनिवार को मुंबई स्थित उनके घर पर हुआ। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

07:40 (IST) 26 Oct 2025

Satish Shah Death: आज रविवार को होगा सतीश शाह का अंतिम संस्कार

सतीश शाह का पार्थिव शरीर अस्पताल से पहले घर लाया जाएगा और फिर उसे सुबह 10 से 11 बजे तक अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा। इसके बाद दोपहर 12 बजे पवन हंस श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

07:36 (IST) 26 Oct 2025

Satish Shah Death: जॉनी लीवर ने जताया दुख

जॉनी लीवर ने अभिनेता सतीश शाह के साथ कई फिल्मों में काम किया। दोनों अच्छे दोस्त भी रहे और अब अभिनेता के निधन पर जॉनी ने लिखा, "यह बताते हुए बेहद दुख हो रहा है कि हमने एक महान कलाकार और 40 सालों से भी ज्यादा समय से अपने सबसे प्रिय मित्र को खो दिया है। यकीन करना मुश्किल है, मैंने उनसे अभी दो दिन पहले ही बात की थी। सतीश भाई, आपकी बहुत याद आएगी। फिल्म और टेलीविजन में आपके अपार योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा।"

07:34 (IST) 26 Oct 2025

Satish Shah Death: सतीश शाह की हुई थी किडनी ट्रांसप्लांट

'साराभाई वर्सेस साराभाई' के निर्माता आतिश कपाड़िया ने हमारे सहयोगी स्क्रीन को बताया, "मुझे समझ नहीं आ रहा कि क्या कहूं। मैं पूरी तरह टूट गया हूं। हम नियमित रूप से संपर्क में रहते थे। हम साराभाई [व्हाट्सएप] ग्रुप पर हमेशा एक-दूसरे को मैसेज करते थे। वह मेरे लिए परिवार जैसे थे। मुझे उनकी सेहत के बारे में तो नहीं पता, लेकिन मुझे ये पता था कि उनका किडनी ट्रांसप्लांट हुआ है। हो सकता है कि उसकी वजह से कुछ समस्याएं हुई हों। मैं पूरी तरह से स्तब्ध हूं। वह हमारे ग्रुप में सबसे जिंदादिल थे।"

07:32 (IST) 26 Oct 2025

Satish Shah Death: अभिनेता सत्यजीत दुबे ने ऐसे किया याद

अभिनेता सत्यजीत दुबे ने एक्स हैंडल पर अपने को-स्टार के निधन पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने लिखा, "सतीश शाह सर के निधन की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ। वह एक अद्भुत अभिनेता थे, वे जिस भी फ्रेम में होते थे, उसमें जान डाल देते थे। मुझे अपनी पहली फिल्म 'ऑलवेज कभी-कभी' में उनके साथ काम करने का सौभाग्य मिला था और तब से उनकी गर्मजोशी और प्रतिभा मेरे साथ बनी हुई है।"

07:31 (IST) 26 Oct 2025

Satish Shah Death: अशोक पंडित ने किया था पोस्ट

बॉलीवुड निर्माता अशोक पंडित ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर सतीश शाह के निधन की खबर की पुष्टि करते हुए लिखा, "आपको यह बताते हुए दुख हो रहा है कि हमारे प्रिय मित्र और एक बेहतरीन अभिनेता सतीश शाह का कुछ घंटे पहले किडनी फेल होने के कारण निधन हो गया। उन्हें हिंदुजा अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। हमारी इंडस्ट्री के लिए यह एक बहुत बड़ी क्षति, ओम शांति।"