टीवी के जाने-माने एक्टर आशीष रॉय को Paralysis अटैक के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बीते दो दशकों से अपनी एक्टिंग से लोगों का मनोरंजन करने वाले आशीष को ‘कुछ रंग प्यार के ऐसे भी’, ‘ससुराल सिमर का’ और ‘मेरे अंगने में’ समेत कई पॉपुलर शोज में देखा जा चुका है। लेखत-निर्माता विनता नंदा ने इस खबर की जानकारी फेसबुक पोस्ट के जरिए दी है।विनता नंदा ने लिखा- अर्जेंट- प्रमिता मुखर्जी ने मुझे बताया कि आशीष रॉय आईसीयू में हैं। किसी ने उनके परिवारजनों से बात की है क्या? कृपया प्रमिता से बात करें।
स्पॉटबॉय की एक रिपोर्ट के मुताबिक, आशीष आज शूटिंग के लिए जाने वाले थे और उन्होंने पिक-अप के लिए ड्राइवर को भी बुलाया था। लेकिन जब ड्राइवर पहुंचा तो आशीष को चलने में दिक्कत हो रही थी, लगभग वह गिरने ही वाले थे। ड्राइवर जल्दी में उन्हें मुंबई के जुहू स्थित CritiCare हॉस्पिटल लेकर गया। आशीष के कुछ करीबी टीवी इंडस्ट्री के कुछ करीबी दोस्त और सहकर्मी टीना घई और जया भट्टाचार्य भी खबर मिलते ही आनन-फानन में हॉस्पिटल पहुंचीं।
टीना ने खबर की पुष्टि करते हुए कहा, ”आज सुबह जब ड्राइवर आशीष को लेने के लिए घर पहुंचा। आशीष ने उससे कहा कि उनका बायां कंधा ब्लॉक हो गया है। दो साल में उन्हें दूसरी बार paralytic स्ट्रोक आया है। वह वेंटिलेटर पर नहीं है लेकिन उनका बायां हिस्सा प्रभावित हुआ है। वह बातचीत कर रहे हैं और उन्हें जानकारी है कि क्या हुआ है। ब्रेन स्कैन भी हो गया है और शाम तक रिपोर्ट भी मिल जाएगी।” बीते साल अगस्त में भी आशीष को बल्ड क्लॉट (खून का थक्का) के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उस दौरान आशीष की एक सर्जरी भी हुई थी।
