Sarfira OTT Release: सुधा कोंगरा प्रसाद के निर्देशन में बनी फिल्म ‘सरफिरा’ इसी साल 11 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जिसमें अक्षय कुमार और राधिका मदान लीड रोल में नजर आए थे। बॉक्स ऑफिस पर इस मूवी का कमल हासन की फिल्म ‘इंडियन 2’ से क्लैश हुआ था। हालांकि, खिलाड़ी कुमार की यह मूवी बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी और अब यह फिल्म जल्द ही ओटीटी पर दस्तक देने वाली है।
इस दिन ओटीटी पर आएगी सरफिरा
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार का फिल्मी करियर इस समय कुछ खास चलता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है। पिछले काफी समय से उनकी मूवीज औंधे मुंह बॉक्स ऑफिस पर गिरते हुए नजर आ रही हैं। इसी साल की शुरुआत में ‘बड़े मियां छोटे मियां’ ने थिएटर्स में दस्तक दी, जो नहीं चल पाई। उसके बाद ‘सरफिरा’ आई, जिसमें उनके अभिनय की तो तारीफ हुई, लेकिन कमाई के मामले में फिल्म फुस साबित हुई।
अब उनकी यह मूवी थिएटर्स रिलीज के तीन महीने बाद ओटीटी पर दस्तक देने के लिए तैयार है। अक्षय कुमार ने खुद इसकी जानकारी शेयर की है। उन्होंने के वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि आसमान के सपने देखने के लिए जमीन पर किसी के परमिशन नहीं लगती। कहानी है एक आम आदमी की, जिसका सपना था हर आम आदमी के लिए प्लेन का सफर मुमकिन करवाना।
इसके आगे उन्होंने कहा कि दुनिया ने रोकने की बहुत कोशिश की, पंख फैलाने से उसे मना किया और उसे सरफिरा भी कहा, लेकिन वो नहीं रुका। सरफिरा वो होता जो दुनिया के बनाए हुए रूल्स को तोड़ता है और ऐसे ही एक सरफिरा की रियल स्टोरी आपके दिल को छूने के लिए आ रही है। देखिए मेरी फिल्म ‘सरफिरा’ 11 अक्टूबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर।
कितना किया था फिल्म ने कलेक्शन
सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, अक्षय कुमार स्टारर इस फिल्म ने 12 दिनों में सिर्फ 21.85 करोड़ का बिजनेस किया था। इस मूवी में अक्षय-राधिका के अलावा सीमा बिस्वास, परेश रावल, जय उपाध्याय भी अहम भूमिका में नजर आए थे। ऐसे में अब यह मूवी ओटीटी पर आने वाली है, तो खिलाड़ी कुमार के फैंस इसे लेकर काफी खुश हो गए हैं।