Sarfira Movie Release and Review अक्षय कुमार की फिल्म ‘सरफिरा’ रिलीज हो चुकी है और इसी के साथ अक्षय ने अपनी डेढ़ सौ फिल्में पूरी कर ली है। जी हां! ये अक्षय कुमार की 150वीं फिल्म है, जिसमें वह एक बार फिर चमक कर उभरे हैं। ये फिल्म धैर्य और दृढ़ संकल्प कहानी है जो सच्ची घटना से प्रेरित है। पिछले दो साल अक्षय के लिए भले ही मुश्किल रहे हो, लेकिन इस फिल्म से उम्मीद है कि एक्टर अपने आप को एक बार फिर साबित करने वाले हैं। सोशल मीडिया पर फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है और क्रिटिक्स की मानें तो फिल्म 4 से 5 करोड़ की ओपनिंग कर सकती है।
एक यूजर ने फिल्म को साहस वाली फिल्म बताया है और इसे 4 स्टार रेटिंग देते हुए लोगों से फिल्म को देखने की अपील की है।
सोशल मीडिया पर लोग अक्षय कुमार की फिल्म ‘सरफिरा’ को देखने की सलाह दे रहे हैं। एक यूजर ने पोस्ट शेयर करते हुए कहा है कि इसे देखने का मौका न गवाएं।
Plz Go and Watch #sarfira
— Arvind_HaqSeReview (@HaqSeReview) July 11, 2024
Don't miss this extraordinary journey of a common man's dream to touch the skies?
MUST watch pic.twitter.com/gLC03xBKLF
विनय प्रभाकर ने फिल्म को 4.5 स्टार रेटिंग दी है और लोगों से इसे देखने को कहा है। फिल्म को उन्होंने मेजिकल बताया है।
#SarfiraReview
— Vinay Prabhakar (@akkivinaya) July 11, 2024
4.5*#MustWatch
But just when you thought that this was a jaded template, comes Sudha in all her glory reiterating how the simplest of stories told well can create magic. And Sarfira starring Akshay Kumar is magical. It’s the kind of film that comes only once in a… pic.twitter.com/jxjDLAVpxR
अक्षय कुमार की फिल्म देख इमोशनल हुए लोग। थिएटर से बाहर आ रहे लोग इस फिल्म की जमकर तारीफ कर रहे हैं और अक्षय की एक्टिंग को भी बेहतरीन बता रहे हैं।
#Sarfira is getting super positive reviews from its special screening! Everyone is loving the performance of Khiladi #AkshayKumar ❤️#SarfiraReview #SarfiraOn12thJuly pic.twitter.com/3uBndcSQEC
— Shivam (@KhiladiAKFan) July 12, 2024