Sarfira Movie Release and Review अक्षय कुमार की फिल्म ‘सरफिरा’ रिलीज हो चुकी है और इसी के साथ अक्षय ने अपनी डेढ़ सौ फिल्में पूरी कर ली है। जी हां! ये अक्षय कुमार की 150वीं फिल्म है, जिसमें वह एक बार फिर चमक कर उभरे हैं। ये फिल्म धैर्य और दृढ़ संकल्प कहानी है जो सच्ची घटना से प्रेरित है। पिछले दो साल अक्षय के लिए भले ही मुश्किल रहे हो, लेकिन इस फिल्म से उम्मीद है कि एक्टर अपने आप को एक बार फिर साबित करने वाले हैं। सोशल मीडिया पर फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है और क्रिटिक्स की मानें तो फिल्म 4 से 5 करोड़ की ओपनिंग कर सकती है।

Live Updates
09:33 (IST) 12 Jul 2024
फिल्म की हो रही जमकर तारीफ

एक यूजर ने फिल्म को साहस वाली फिल्म बताया है और इसे 4 स्टार रेटिंग देते हुए लोगों से फिल्म को देखने की अपील की है।

09:31 (IST) 12 Jul 2024
जरूर देखें ‘सरफिरा’

सोशल मीडिया पर लोग अक्षय कुमार की फिल्म ‘सरफिरा’ को देखने की सलाह दे रहे हैं। एक यूजर ने पोस्ट शेयर करते हुए कहा है कि इसे देखने का मौका न गवाएं।

09:30 (IST) 12 Jul 2024
फिल्म को मिले 4.5 स्टार

विनय प्रभाकर ने फिल्म को 4.5 स्टार रेटिंग दी है और लोगों से इसे देखने को कहा है। फिल्म को उन्होंने मेजिकल बताया है।

09:29 (IST) 12 Jul 2024
Sarfira Movie review

अक्षय कुमार की फिल्म देख इमोशनल हुए लोग। थिएटर से बाहर आ रहे लोग इस फिल्म की जमकर तारीफ कर रहे हैं और अक्षय की एक्टिंग को भी बेहतरीन बता रहे हैं।