Sardaar Ji 3 Trailer Out: पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ पिछले काफी समय से अपनी फिल्म ‘सरदार जी 3’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं और अब उन्होंने अपनी इस मोस्ट अवेटेड फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज कर दिया, जिसे देखने के लिए उनके फैंस काफी समय से उत्साहित थे, लेकिन एक्टर की फिल्म का ट्रेलर भारतीय फैंस के लिए डबल झटका लेकर आया है। दरअसल, काफी समय से यह चर्चा चल रही थी कि इस मूवी में दिलजीत के साथ पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर नजर आने वाली हैं।
कुछ दिनों पहले एक्टर ने ‘सरदार जी 3’ की बीटीएस तस्वीरें भी शेयर की थी, जिसमें कुछ लोगों ने यह कयास लगाया कि हानिया उसमें नजर आ रही हैं। वहीं, कुछ का कहना था कि पहलगाम अटैक के बाद उन्हें फिल्म से रिप्लेस कर दिया गया है। अब ट्रेलर रिलीज के साथ ही साफ और कन्फर्म हो गया है कि हानिया आमिर इस मूवी का हिस्सा हैं और वह फिल्म में दिलजीत के साथ रोमांस करते हुए भी नजर आएंगी।
रिलीज हुआ ‘सरदार जी 3’ का ट्रेलर
दिलजीत दोसांझ ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर 22 जून की रात ‘सरदार जी 3’ का ट्रेलर शेयर किया। ट्रेलर में नीरू बाजवा, दिलजीत दोसांझ के साथ हानिया आमिर भी नजर आईं। फिल्म में एक बार फिर दर्शकों को घोस्ट हंटर जग्गी और घोस्ट बडी पिंकी की कहानी देखने को मिलेगी। सिर्फ इतना ही नहीं, ट्रेलर में देखने को मिला कि हानिया मूवी में दिलजीत के साथ रोमांस भी करती आएंगी।
भारत में रिलीज नहीं होगी फिल्म?
हानिया को फिल्म में देखना कुछ लोगों के लिए किसी झटके से कम नहीं था। वहीं, दिलजीत ने यह भी साफ कर दिया कि ये मूवी भारत में रिलीज नहीं होगी। ऐसे में उनके फैंस के लिए ये किसी दोहरे झटके से कम नहीं है। ट्रेलर शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा, “सरदार जी 3 सिर्फ ओवरसीज में 27 जून को रिलीज हो रही है।” बता दें कि यूट्यूब पर इसका ट्रेलर भी दिखाई नहीं दे रहा है।
यूजर्स ने जाहिर की नाराजगी
इंस्टाग्राम पर ट्रेलर देखने के बाद कुछ ने खुशी जाहिर की, तो कुछ ने नाराजगी भी जताई। एक यूजर ने लिखा कि आजकल मातृभूमि के प्रति कोई वफादारी नहीं है। दूसरे यूजर ने लिखा कि दिलजीत दोसांझ जब हमारे लोग मर रहे थे, तब इस महिला ने जहर उगला था। दुनिया भर में ऐसे बहुत से कलाकार हैं और आपने उसे चुना।
LIVE: टीवी शो ‘अनुपमा’ के सेट पर लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां