14 अप्रैल को एेश्वर्या राय और उनके पूर्व बॉयफ्रेंड सलमान खान आमने-समाने होंगे। हालांकि, वे असल जिंदगी में एक दूसरे के आमने-सामने आने से बचते हैं। लेकिन 14 अप्रैल को वे स्क्रीन पर एक-दूसरे के आमने-सामने होंगे। ट्विटर पर सरबजीत मूवी का चौथा पोस्टर जारी करते हुए डायरेक्टर उमंग कुमार ने शुक्रवार को मूवी के ट्रेलर की तारीख की घोषणा की। एेश्वर्या राय ने इस मूवी में अभिनय किया है। मूवी का ट्रेलर 14 अप्रैल को रिलीज होगा।
Our 4th #SarbjitPoster #ARB @RandeepHooda @RichaChadha_ @Vanita_ok mark this date… trailer releasing on APRIL 14th pic.twitter.com/7TKrOStcYP
— Omung Kumar (@OmungKumar) April 8, 2016
वहीं गुरुवार को डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने भी ट्विटर पर सुल्तान मूवी के टीजर की तारीख की घोषणा की थी। सुल्तान में सलमान खान ने अभिनय किया है। इस मूवी का टीजर 14 अप्रैल को जारी होगा।
“Coming Sooooooon” @SultanTheMovie @BeingSalmanKhan @AnushkaSharma #7daystosultanteaser pic.twitter.com/dE0OvhJJXw
— ali abbas zafar (@aliabbaszafar) April 7, 2016
सरबजीत नाम के किसान की कहानी है, जो शराब के नशे में भारत की सीमा पार करके पाकिस्तान पहुंच जाता है और उसे एक भारतीय जासूस समझा जाता है। उसे 23 साल तक जेल में उस वक्त तक रखा जाता है, जब तक कैद में उसकी मौत नहीं हो जाती। ऐश इसमें सरबजीत की बहन दलबीर कौर की भूमिका निभा रही हैं।
Read Also: सलमान खान को मिली जान से मारने की धमकी
वहीं दूसरी ओर सुल्तान मूवी में सलमान खान पहलवान सुल्तान अली खान की भूमिका निभा रहे हैं। एक ऐसे पहलवान की कहानी है जिसे प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ में काफी दिक्कतें हैं। इस तरह दलबीर कौर और सुल्तान अली खान 14 अप्रैल को एक दूसरे के आमने-सामने होंगे।
Read Also: आमिर खान ने कहा- मैं सलमान की शादी करा सकता हूं लेकिन…