Vaibhavi Upadhyaya Dies: टीवी के लोकप्रिय शो ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ में जैसमीन की भूमिका निभा चुकीं एक्ट्रेस वैभवी उपाध्याय का कार दुर्घटना में निधन हो गया। इस दुख भरी खबर की जानकारी प्रोड्यूसर जेडी मजेठिया ने सोशल मीडिया के जरिए दर्शकों को दी।

जानकारी के मुताबिक वैभवी अपने मंगेतर के साथ कुल्लू घूमने गई थीं। टर्न पर उनकी गाड़ी का नियंत्रण बिगड़ा और कार खाई में जा गिरी। इस दौरान वैभवी की मौत हो गई, जबकि मंगेतर की हालत स्थिर है। बताया जा रहा है कि उनकी मौत दो दिन पहले ही हो चुकी थी, लेकिन इसकी जानकारी मंगलवार को दी गई।

जेडी मजेठिया ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा,”यकीन नहीं होता, जीवन बहुत अप्रत्याशित है। एक बहुत ही उम्दा अभिनेत्री वैभवी उपाध्याय, जिन्हें साराभाई बनाम साराभाई की ‘जैस्मीन’ के रूप में जाना जाता है, का निधन हो गया। वह उत्तर भारत में सड़क दुर्घटना का शिकार हुईं। परिजन कल सुबह करीब 11 बजे अंतिम संस्कार के लिए उनके शव को मुंबई लाएंगे। RIP वैभवी।”

‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ में उनके सह कलाकार रह चुके सतीश शाह और देवेन भोजानी ने भी एक्ट्रेस की मौत पर दुख व्यक्त किया है। देवेन भोजानी ने ट्विटर पर लिखा,”शॉकिंग! एक बहुत अच्छी अभिनेत्री और एक प्रिय मित्र वैभवी उपाध्याय, जिन्हें साराभाई बनाम साराभाई की “जैस्मीन” के रूप में जाना जाता है, का निधन हो गया। कुछ घंटे पहले उत्तर में उनका एक्सीडेंट हो गया था। रेस्ट इन पीस वैभवी #SarabhaiVsSarabhai #Hatsoff”

सतीश शाह ने लिखा,”हमारे धारावाहिक साराभाई बनाम साराभाई में वैभवी उपाध्याय उर्फ ​​​​जैस्मीन एक बेहतरीन अभिनेता और एक सहकर्मी आज स्वर्ग के लिए रवाना हो गई। पूरी SvS टीम सदमे में है। ओम शान्ति।”

बता दें कि ये समय मनोरंजन जगत के लिए काफी बुरा है। इससे पहले स्प्लिट्सविला फेम अभिनेता आदित्य सिंह राजपूत का 22 मई निधन हो गया था। वह मुंबई में अपने अंधेरी स्थित अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे।