टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस फेम सारा खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। एक्ट्रेस अपने लेटेस्ट पोस्ट के जरिए फैंस को अपडेट करती रहती है। वह बीते काफी समय से शांतनु राजे को डेट कर रही थीं। दोनों बीते चार साल से साथ थे। दोनों ने अपने रिश्ते को एक कदम आगे बढ़ाने का भी फैंसला ले लिया था। दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले थे।

इसी बीच एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक ऐसी खबर शेयर की है, जिसे पढ़ने के बाद उनके फैंस का दिल टूट जाएगा। दरअसल सारा ने अपने शांतनु संग अपने ब्रेकअप की घोषणा कर दी है। जी हां, सारा खान और शांतनु का शादी से कुछ दिनों पहले ही अलग हो गए है, जिसकी जानकारी एक्ट्रेस ने एक लंबे-चौड़े पोस्ट के जरिए दी है। एक्ट्रेस ने बताया है कि दोनों आपसी सहमती से अलग हुए हैं।

सारा खान का हुआ ब्रेकअप

सारा खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है, जिसमें लिखा है कि “आपसी समहती से मैंने और मेरे पार्टनर ने अलग होने का फैसला लिया है। अब से हम दोनों अकेले ही अपनी लाइफ में आगे बढ़ेंगे। लेकिन अभी भी हम दोनों एक दूसरे का सम्मान करते हैं। तो प्लीज आप लोग भी हमारी प्राइवेसी का ख़्याल रखें..मेरी बात को समझने के लिए धन्यवाद…।”

हालांकि  इस पोस्ट में सारा खान ने अपने और शांतनु के ब्रेकअप की वजह का खुलासा नहीं किया है। बता दें कि शांतनु एक पायलट हैं, जिनको सारा बीते 4 साल से डेट कर रही थीं। वहीं इसी साल ईटाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में सारा ने ये कहा था कि वो जल्द ही शांतनु से शादी करने वाली हैं। इसी के साथ एक्ट्रेस ने शांतनु को बेस्ट पार्टनर भी बताया था।

अली मर्चेंट से की थी सारा खान ने शादी

बता दें कि सारा खान ‘बिग बॉस 4’ में नजर आई थीं, जहां उन्हें अली मर्चेंट से प्यार हो गया था। दोनों ने ‘बिग बॉस’ हाउस में ही शादी कर ली थी। हालांकि शो से बाहर आने के बाद ही दोनों की शादी टूट गई थी और ये कपल अलग हो गया। दोनों ने ही इस शादी को नकली बताया था।