Sara Ali Khan Amarnath Yatra Video: सैफ अली खान (Saif Ali khan) और अमृता सिंह (Amrita Singh) भले ही आज अलग हैं मगर दोनों की जोड़ी बी-टाउन की फेवरेट जोड़ियों में से एक रही है। इनके दो बच्चे सारा अली खान (Sara Ali khan) और इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) हैं, जिनकी परवरिश एक्ट्रेस ने बतौर सिंगल मदर की है। कपल की बेटी सारा फिल्मों में काम कर रही हैं बैक टू बैक कई फिल्मों में नजर भी आने वाली हैं। फिल्मों के साथ वो अपनी संस्कृति को दिखाने और अपने संस्कारों को लेकर अक्सर चर्चा में रहती हैं। लोग उनके संस्कारों की खूब तारीफ करते हैं। वो अक्सर मंदिर, मस्जिद और चर्च में जाती हैं। सभी धर्मों का सम्मान करती हैं। ऐसे में अब एक बार फिर से एक्ट्रेस ने अपने संस्कारों को दिखाया है और खूब वाहवाही लूटी है।
दरअसल, सारा अली खान भोलेनाथ की भक्त हैं। उन्हें अक्सर भोलेनाथ के मंदिर केदारनाथ जाते हुए देखा गया है। लोग उन्हें मंदिर में जाने की वजह से काफी ट्रोल भी करते रहे हैं, लेकिन एक्ट्रेस का जवाब यही रहा है कि कोई कुछ भी कहे वो जाना नहीं बंद करेंगी। उन्हें लोगों की बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता है। सारा के पिता मुस्लिम और मां हिंदू-सिख हैं, लेकिन एक्ट्रेस को अमृता सिंह ने सभी धर्मों का आदर करना सिखाया है। ऐसे में अब हाल ही में उन्हें अमरनाथ यात्रा पर देखा गया है। उन्होंने इस पवित्र यात्रा से अपना लेटेस्ट वीडियो शेयर की है। इसमें वो फैंस को अमरनाथ यात्रा के बारे में बताते हुए नजर आ रही हैं साथ ही वहां के लाइव दर्शन भी करवा रही हैं। लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।
सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में सारा को ट्रेडिशनल और ट्रैकिंग लुक में देखा जा सकता है। वो वीडियो में हर हर महादेव के नारे भी लगाते हुए नजर आ रही हैं। उनके इस जेस्चर की लोग खूब तारीफ कर रहे हैं। अगर इस पर लोगों के रिएस्शन की बात की जाए तो एक ने लिखा, ‘बाकी के सभी लोग आपकी तरह क्यों नहीं हैं?’ दूसरे ने लिखा, ‘सारा ही इंडस्ट्री की ऐसी एक्ट्रेस हैं, जो सभी धर्मों को गौरान्वित महसूस करवाती हैं।’ वहीं, एक मुस्लिम यूजर ने एक्ट्रेस पर गुस्सा निकालेत हुए लिखा, ‘क्या आप सच में मुस्लिम हैं? अंत में देखना आप अपनी जिंदगी में पछताओगी।’ इसी तरह से लोग उनके वीडियो पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। उनके वीडियो को करीब पांच लाख लाइक्स मिल चुके हैं।
मंदिर जाने पर ट्रोल हो चुकी हैं सारा अली खान
सारा अली खान को कोई पहली बार मंदिर जाते हुए नहीं देखा गया है। इससे पहले भी वो मंदिर जाती रही हैं। आखिरी बार वो केदारनाथ के दर्शन के लिए पहुंची थीं। इसकी वजह से उन्हें ट्रोल्स का सामना करना पड़ा था। सोशल मीडिया पर उनकी फोटोज और वीडियोज सामने आने के बाद लोगों ने उन्हें जमकर खरी-खोटी सुनाई थी। इन सभी को जवाब भी उन्होंने दिया था। सारा ने कहा था कि उन्हें किसी की कोई भी बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता है और उन्हें मंदिर जाना पसंद है तो वो जाना बंद नहीं करेंगी फिर कोई चाहे जो कहे।