बॉलीवुड अभिनेता सैफ अलि खान की बेटी सारा अली खान की बेटी हैं। सारा अपने दमदार अभिनय के लिए जानी जाती हैं। सारा अली खान ने एक से बढ़कर एक बड़ी फिल्मों में काम किया है। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं जहां वह फोटो व वीडियो शेयर करती रहतीं हैं। इसी क्रम में सारा अली खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तुर्की ट्रिप की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिन पर उनके चाहने वाले लाइक्स व कमेंट करते नजर आ रहे हैं।
दरअसल सारा अली खान को एक्टिंग के अलावा घूमने का बेहद शौक है वह अक्सर खाली समय में कभी अपने दोस्तों के साथ तो कभी परिवार के साथ छुट्टियां बिताती नजर आती हैं। वे इन दिनों अपने दोस्तों के साथ तुर्की में छुट्टियां बिता रहीं हैं। सारा की इन तस्वीरों में उनके साथ तान्या गढ़वी,पार्थ मंगला और रोहन श्रेष्ठा हैं।
सारा को इंडियन आउटफिट पहनना काफी पसंद है। वह विदेश में भी सलवार सूट पहने दिखीं। सारा ने तुर्की के अलग-अलग जगहों को एक्सप्लोर किया। इनमें हाजिया सोफइया ग्रैंड मस्जिद और अयासोफिया कैमी सहित अन्य जगह हैं।
अभिनेत्री की इन तस्वीरों पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं। लोगों को सारा की तस्वीरें बेहद पसंद आ रही हैं। एक यूजर ने लिखा- ‘आप बहुत खूबसूरत दिख रही हैं।‘ एक अन्य यूजर ने कहा, ‘क्यूटेस्ट सारा।‘ एक ने लिखा एकदम झक्कास। तो वहीं सारा अली खान की बेस्टफ्रेंड जाह्नवी कपूर और कियारा सहित कई बड़े सेलेब्स ने सारा की फोटोज को लाइक किया है।
बता दें एक्ट्रेस ने तुर्की ट्रिप से 4-5 दिन पहले लंदन से अपनी कई सारी तस्वीरें साझा की थी। इनमें वे लंदन के महंगे शॉपिंग मॉल में खरीदारी करते और रेस्ट्रॉन्ट में मजेदार खाने का लुत्फ उठाते नजर आई थीं।
प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो सारा अली खान विक्की कौशल के साथ एक फिल्म में काम कर रही हैं। हालांक लक्ष्मण उतरेकर की इस फिल्म का नाम अभी तक डिसाइड नहीं हुआ है। इसके अलावा वे विक्रांत मैसी के साथ फिल्म गैसलाइट में काम कर रही हैं।