इन दिनों एक्ट्रेस सारा अली खान पवन कृपलानी की आगली फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं, लेकिन इतनी व्यस्त होने के बाद भी अपने फैन्स के लिए व समय निकाल ही लेती हैं। सारा अली खान सोशल मीडिया पर जबरदस्त एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी प्रोफेशल और पर्सनल लाइफ से जुड़े अपडेट फैंस के साथ साझा करती रहती हैं। सारा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें वह समुद्र के किनारे चिल करती हुई नजर आ रही हैं।
बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा (Sara Ali Khan) अपने जमाने की नई फैशन आइकन हैं, जो नेटिज़न्स को अपने शानदार लुक्स के जरिए इंस्पायर करती हैं। अक्सर इंस्टाग्राम पेज पर सारा को बोल्ड और खूबसूरत तस्वीरें पोस्ट करते हुए देखा जा सकता है।
इन तस्वीरों को सारा अली खान समुंदर किनारे बने पॉइंट पर चिल करती हुई दिख रही हैं। साथ ही एक्ट्रेस कलरफुल बिकिनी पहने पोज देते हुए मुस्कुराती हुई नजर आ रही हैं। इस बोल़्ड तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर कर उन्होंने लिखा, सूरज, समुंदर और रेत। तस्वीरों में सारा अपनी टोंड फिगर को जमकर फ्लॉन्ट कर रही हैं और फैंस से खूब सुर्खियां बटोर रही हैं।
बता दें, सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान (Sara Ali khan) इस समय अपनी फिल्मों से ज्यादा सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरों और वीडियोज के शेयर को लेकर चर्चा में रहती हैं। पिछले दिनों सारा ने अभिनेता विक्रांत मैसी के साथ गुजरात के एक मंदिर में पूजा करते हुए तस्वीरें शेयर की थीं।
बता दें कि इन दिनों सारा अली खान अभिनेता विक्रांत मैसी के साथ गुजरात में गैसलाइट की शूटिंग कर रही हैं। इससे पहले उन्होंने अपने अकाउंट से अभिनेता के साथ एक मंदिर दर्शन की फोटो शेयर की थी। जिसमें देखा गया था कि वह एक मंदिर परिसर में अभिनेता विक्रांत के साथ बैठी हुई थी। पवन कृपलानी के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में सारा और विक्रांत के अलावा चित्रांगदा भी अहम किरदार में नजर आने वाली हैं। इसके पहले उन्होंने लक्ष्मण उकेटा की अनटाइटल्ड फिल्म के इंदौर शेड्यूल की शूटिंग को पूरा किया है।
वहीं, बात सारा अली खान के वर्कफ्रंट की करें तो सारा जल्द ही आदित्य धर के निर्देशन में बनने वाली फिल्म द इम्मोर्टल अश्वत्थामा में अभिनेता विक्की कौशल के साथ नजर आने वाली हैं। इस फिल्म के जरिए सारा और विक्की पहली बार दोनों एक साथ स्क्रीन साझा करेंगे। इसके अलावा आपको बता दें, यह फिल्म महाभारत के योद्धा अश्वत्थामा पर आधरित होगी। इस फिल्म का निर्माण रॉनी स्क्रूवाला कर रहे हैं।