करण जौहर के मजेदार चैट शो ‘कॉफी विद करण’ के सातवें सीजन का दूसरा एपिसोड आ चुका है। जिसमें सारा अली खान और जह्नावी कपूर मेहमान बनकर आए। ये एपिसोड काफी दिलचस्प था क्योंकि इसमें दोनों एक्ट्रेसेस की दोस्ती और कई किस्से जानने को मिले। करण जौहर ने भी एक्ट्रेसेस को लेकर खुलासे किए।

बातचीत के बीच करण ने सारा और जह्नावी को बताया कि वो जानते है दोनों एक्ट्रेसेस एक समय पर दो भाईयों को डेट कर रही थीं। करण ने कहा कि मैं महामारी से पहले की बात करूं तो मुझे याद नहीं है कि आप दोनों इतने अच्छे दोस्त थे। लेकिन मैं ये जानता हूं कि आप दोनों, दो सगे भाईयों को डेट कर रही हैं।

करण की बिल्डिंग में रहते थे एक्ट्रेस के बॉयफ्रेंड: ये सुनकर सारा और जह्नावी हैरान रह गए और एक दूसरे से कहने लगे कि उन्हें नहीं पता था कि शो में इस बारे में भी बात की जाएगी। जिसपर करण ने कहा वो पास्ट था। आगे करण ने बोले कि आप दोनों ने दो भाइयों को डेट किया और खास बात ये है कि वो दोनों मेरी बिल्डिंग में रहते थे। जिसके बाद नेटिजन्स ने अनुमान लगाया कि दोनों एक्ट्रेस ने शिखर पहाड़िया और वीर पहाड़िया को डेट किया था। इंटरनेट पर दोनों की कुछ तस्वीरें भी है।

एक-दूसरे के लिए सीरियस थे सारा और उनके बॉयफ्रेंड: बता दें कि जह्नावी कपूर एक समय पर शिखर पहाड़िया को डेट कर रही थीं और सारा वीर पहाड़िया के साथ रिलेशनशिप में थीं। दोनों ही गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे के पोते हैं। साल 2016 में सारा और वीर को लेकर खबर थी कि दोनों ही एक दूसरे के लिए काफी सीरियस थे। यहां तक कि दोनों ने एक दूसरे से शादी करने की भी ठान ली थी।

दोनों एक्ट्रेसेस ने अपने परिवार के बारे में भी बात की। जह्नावी ने बताया कि वो अपनी मां को बहुत याद करती हैं। श्रीदेवी के जाने के बाद उनकी लाइफ बिल्कुल बदल गई है। लेकिन इस लाइफ में भी वो खुश हैं और इसके लिए वो भाई अर्जुन कपूर और अंशुला कपूर को धन्यवाद करती हैं।

जह्नावी के पिता बोनी कपूर की बात करते हुए करण ने कहा कि वो बहुत प्रोटेक्टिव पिता हैं, क्या सारा भी अपनी लाइफ में पिता का आसपास होना मिस करती हैं। जिसपर सारा ने कहा कि मैं बहुत ही अलग माहौल में रही हूं और मेरी मां सहारा बनकर हमेशा मेरे साथ खड़ी रहीं। अब्बू (सैफ अली खान) भी एक कॉल की दूरी पर ही हैं।

यादगार था केदारनाथ ट्रिप: एक्ट्रेसेस ने अपने केदारनाथ ट्रिप को याद करते हुए कई मजेदार किस्से बताए। दोनों भगवान शिव के दर्शन करने गई थीं, जहां 6 हजार रुपये बचाने के लिए सारा ने सस्ता होटल लिया था। जहां हीटर भी नहीं था। जिसके कारण जह्नावी को कड़ाके की ठंड झेलनी पड़ी थी। एक्ट्रेस ने कहा कि होटल की हालत बहुत खराब थी और 7 डिग्री तापमान में वो अपने सारे कपड़े एक साथ पहनकर भी अकड़ गई थीं और उनके होठ भी नीले पड़ गए थे।