बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस सारा अली खान और जाह्नवी कपूर ने अपनी-अपनी फिल्मों से हिंदी सिनेमा में धमाल मचाकर रख दिया है। हाल ही में दोनों एक्ट्रेस रणवीर सिंह के शो ‘द बिग पिक्चर’ में नजर आई थीं। यहां रहते हुए दोनों एक्ट्रेस ने रणवीर सिंह के साथ गेम तो खेले ही, साथ ही कई दिलचस्प किस्से भी सुनाए। शो में ही जाह्नवी कपूर ने सारा अली खान से हुई अपनी पहली मुलाकात का भी जिक्र किया और बताया कि दोनों की पहली मुलाकात अवॉर्ड फंक्शन में हुई थीं, जहां दोनों अपनी-अपनी मां के साथ आई थीं।

जाह्नवी कपूर ने ‘द बिग पिक्चर’ में बताया कि सारा अली खान को जब उन्होंने पहली बार देखा, तब वह हिरोइन वाले नखरे कर रही थीं। एक्ट्रेस ने इस सिलसिले में कहा, “मैं सारा से पहली बार एक अवॉर्ड फंक्शन में मिली थी। मैं वहां मम्मा (एक्ट्रेस श्रीदेवी) के साथ गई थी और बहुत छोटी थी। मुझे अभी भी याद है कि सारा अमृता आंटी के साथ बैठी थी।”

जाह्नवी कपूर ने सारा अली खान के बारे में बात करते हुए आगे कहा, “वह बार-बार हिरोइन वाले नखरे कर रही थी। उस वक्त सारा ने शायद सलवार कमीज या फिर साड़ी पहनी थी। वह बालों को बड़े ही जबरदस्त अंदाज में पीछे झटक रही थी और मैं सच बताऊं तो मैं सारा की दोस्त बनना चाहती थी।” जाह्नवी कपूर के अलावा रणवीर सिंह ने भी सारा अली खान से जुड़े राज खोले।

रणवीर सिंह ने शो पर बताया कि सारा केवल उन्हें परफॉर्म करता देखने के लिए ही हैदराबाद की एक शादी में गई थीं। इसके बाद वह अपनी एक दोस्त के साथ एक्टर के वैनिटी वैन में भी चली गई थीं। बाद में दोनों की मुलाकात ‘सिंबा’ के सेट पर हुई, जहां सारा अली खान और रणवीर सिंह ने मुख्य भूमिका अदा की थी।

बता दें कि अपने एक इंटरव्यू में सारा अली खान ने जाह्नवी कपूर संग अपनी दोस्ती के बारे में बात करते हुए कहा था कि वह कॉलेज के दिनों से ही उन्हें जानती थीं। वह अकसर लॉस एंजेलिस और मुंबई में साथ में घूमा-फिरा भी करती थीं।