बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) चंदौली जिले में फिल्म अतरंगी रे की शूटिंग कर रही हैं। शूटिंग के बाद सारा अली खान अपनी मां अमृता सिंह के साथ शाम को बनारस के दशाश्वमेध घाट पर होने वाली गंगा आरती में हिस्सा लिया। सारा अली की मां के साथ गंगा आरती की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। सारा ने बनारस की गलियों में सैर की और शॉपिंग भी की।
सारा (Sara Ali ) की रिपोर्टिंग उनके नमस्ते से होती है। सारा कहती हैं नमस्ते दोस्तों। हम पहुंच गए हैं बनारस के विश्वनाथ गली में। जैसा कि आप देख सकते हैं यहां भिन्न-भिन्न प्रकार की चूड़ियां मिल रही हैं। कई रंगो की चूड़ियां हैं। प्लीज आते रहिए। बहुत ही क्राउडी सी गली है। लेकिन हम हार नहीं मानेंगे।
रिपोर्टिंग करते हुए सारा अली एक लस्सी की दुकान पर पहुंची। वह दुकानदार से पूछती हैं, ये क्या है भैया। दुकान वाला कहता है ये दही है। सारा कहती हैं ये है दही। यस यू हर्ड दैट इज कर्ड। सारा अली खान लस्सी की दुकान से आगे बढ़ती हैं और तंग गली में बाइक को देख कहती है- ये बाइक्स है। जैसा कि आप देख सकते हैं बाइक जा रही है। कई दुकानों से गुजरते हुए सारा एक और चूड़ी की दुकान पर पहुंचती हैं और कहती हैं कि आइए आपको दिखाते हैं रंग-बिरंगी चूड़ियां। अगर आप मुझे जानते हैं तो पता होगा मुझे रंग-बिरंगी चूड़ियां कितनी पसंद हैं। सारी अली खान पूरी विश्वनाथ गली घूम जाती हैं लेकिन उनको कोई पहचान नहीं पाता है।
गौरतलब है कि सारा अली खान दूसरी बार बनारस पहुंची हैं। वह यहां अतरंगी रे की शूटिंग कर रही हैं। वो चंदौली जिले के एक गांव में अपनी फिल्म की शूटिंग कर रही हैं। हालांकि खबर ये भी आई थी कि कोरोना वायरस की वजह से गांव के लोग शूटिंग बंद करने की मांग कर रहे हैं। फिल्ममेकर आनंद एल राय की इस फिल्म में सारा के साथ अभिनेता अक्षय कुमार और धनुष भी नजर आने वाले हैं।