Kedarnath Full Movie Leaked Online: सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान की फिल्म ‘केदारनाथ’ 7 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म के रिलीज के कुछ ही समय के बाद इसे ऑनलाइन लीक कर दिया गया है। फिल्म के ऑनलाइन लीक होने से मेकर्स को गहरा सदमा लगा है। कई पाइरेटेड बेवसाइट फिल्म को HD प्रिंट में दिखाने का दावा कर रही हैं तो वहीं कुछ बेवसाइट फिल्म के फ्री में डाउनलोड करने की बात कह रही हैं। फिल्म के लीक होने से माना जा रहा है कि फिल्म की कमाई में काफी असर पड़ सकता है।

अभिषेक कपूर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘केदारनाथ’ का बजट करीब 35 करोड़ रुपए बताया जाता है। फिल्म को लेकर ट्रेड एनालिस्ट ऐसे कयास लगाए थे कि फिल्म ओपनिंग डे पर फिल्म 5-6 करोड़ रुपए की कमाई कर सकती है। मेकर्स को वीकेंड का भी खासा इंतजार था क्योंकि माना जा रहा था कि फिल्म वीकेंड में अच्छी कमाई कर अपना बजट का आंकड़ा पार कर लेगी। ऑनलाइन लीक हो जाने के बाद फैन्स लोगों को पाइरेटेड लिंक को ब्लॉक करने की अपील कर रहे हैं। साथ ही उनका कहना है कि फिल्म को थियेटर में ही जाकर देखें। केदारनाथ अबतक बॉक्स ऑफिस पर 20 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई करने में सफल हो चुकी है।

Kedarnath Celebs Review: सारा अली खान ने जीता सेलेब्स का दिल, ‘केदारनाथ’ को दिए इतने स्टार्स

हालांकि यह पहला मौका नहीं है जब कोई फिल्म रिलीज लीक हुई है। इसके पहले भी ऐसी कई फिल्में हैं जो रिलीज के पहले दिन ही लीक हो चुकी हैं। अक्षय कुमार और रजनीकांत स्टारर 2.0 को पाइरेटेड बेवसाइट तमिलरॉकर्स ने रिलीज के कुछ ही घंटों के बाद लीक कर दिया था। जबकि फिल्म के मेकर्स ने 2.0 को लीक से बचाने के लिए कई इंतजाम किए थे। ‘बत्ती गुल मीटर चालू’, ‘काला’, ‘सरकार’, ‘सीमनराजा’ जैसी कई बॉलीवुड और टॉलीवुड की फिल्में लीक हो चुकी हैं।