सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान यूथ में काफी पॉपुलर हैं। बॉलीवुड में अब तक तमाम फिल्मों में काम कर चुकीं सारा अली खान अपनी मॉम के सबसे करीब हैं। बचपन से ही अमृता सारा का खास तौर पर ध्यान रखती आई हैं। अमृता ने सैफ अली खान से तब शादी की थी जब सैफ की उम्र सिर्फ 20 साल की थी। एक बार एक चैट शो पर अमृता ने अपनी बेटी को लेकर कहा था कि ‘अगर मेरी बेटी ने ऐसा किया तो उसकी पिटाई कर दूंगी।’
दरअसल, अमृता और सैफ दोनों सिमी ग्रेवाल के चैट शो पर नजर आए थे। यहां अमृता से एक सवाल कर लिया गया था, जिसके जवाब में उन्होंने ऐसा कहा था। सवाल था कि – क्या करोगे अगर आपकी बेटी भी ऐसा कुछ कर लेती हैं और कम उम्र में शादी का डिसीजन ले लेती हैं। इस पर अमृता ने कहा था- ‘तो मैं बेटी की पिटाई कर दूंगी, ये पक्की बात है।’
अमृता सिंह और सैफ अली खान ने साल 1991 में शादी की थी। अमृता सैफ से 13 साल बड़ी हैं। उस वक्त सैफ 20 और अमृता 33 साल की थीं। तब सैफ और अमृता ने घरवालों की मर्जी के खिलाफ शादी की थी।अमृता ने उस वक्त बताया था कि जब सैफ अली खान और अमृता सिंह ने जल्दबाजी में शादी कर ली थी तो सैफ की मॉम शर्मीला टेगौर ने भी रिएक्ट किया था। इसके बाद सैफ और अमृता को काफी डांट भी पड़ी थी।
सैफ ने भी एक बार एक इंटरव्यू में बताया था कि वह कम उम्र में ही घर से भाग गए थे। 20 साल की उम्र में उन्होंने अमृता से शादी कर ली थी। सैफ ने अपनी एक्स वाइफ को लेकर बताया था कि ‘अमृता ने इस दौरान उनकी काफी मदद की थी। अमृता ने मुझे शो बिजनेस कैसे होता है और यहां काम कैसे होता है, ये सब सिखाया था।’
बता दें, सैफ अली खान और अमृता सिंह के दो बच्चे हैं, सारा अली खान और इब्राहिम अली खान। सारा अली खान अब बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं। अब तक सारा लव आज कल, कुली नंबर 1, सिंबा, केदारनाथ में काम कर चुकी हैं। अब सारा की फिल्म अतरंगी रे भी आ रही है, जिसमें सारा के अपोजिट अक्षय कुमार होंगे।