Sapna Choudhary: सपना चौधरी हरियाणा की फेमस डांसर हैं। सपना जहां भी अपने डांस का हुनर दिखाती हैं फैन्स का हुजूम उन्हें देखने उमड़ पड़ता है। सपना चौधरी की पिछले दिनों कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आई थीं जिनमें वह शॉर्ट ड्रेस पहने दिखाई दी थीं। सपना चौधरी को उनके फैन्स ने इस ड्रेस में बिलकुल भी पसंद नहीं किया था। फिर सपना का एक Tik-Tok वीडियो भी सामने आया था जिसमें सपना शॉर्ट डेनिम (हॉटपैंट) पहने अपने एक अन्य साथी के साथ थिरकती नजर आई थीं।
फैन्स ने सपना के इस अवतार को भी नकार दिया था। ऐसे में अब सपना का एक वीडियो और सामने आया है। इंटरनेट पर शेयर किए जा रहे सपना के इस डांस वीडियो में सपना सूट पहन कर ‘अंडे की भुर्जी’ गाने पर जबरदस्त डांस करती दिख रही हैं। ऐसे में सपना चौधरी के गाने के वीडियो पर लोग अच्छे-अच्छे कमेंट्स दे रहे हैं। फैन्स कहते नजर आए कि सपना अपने पुराने अवतार में कितनी अच्छी दिख रही हैं। सपना का एक फैन कहता दिखा- ‘ये हुई ना बात वाह सपना ने सबको फेल कर दिया।’ तो एक फैन कहता,’क्या बात सपना, ऐसे ही डांस करती रहो।’
सपना के फैन्स उन्हें इसी अवतार में देखना पसंद करते हैं। सपना की पॉपुलैरिटी उनके सूट पहनकर हरियाणवी डांस करने को लेकर है। सपना का ये देसी अंदाज उन्हें अपने फैन्स की ‘देसी क्वीन’ बनाता है। इस वजह से पहना को उनके चाहने वाले इसी वेशभूषा में देखना पसंद करते हैं।
सपना चौधरी के आए दिन वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल और शेयर होते रहते हैं। सपना चौधरी कभी अकेले स्टेज पर नाचती दिखती हैं, तो कभी भोजपुरी (Bhojpuri Stars-Super stars) सुपरस्टार्स जैसे रवि किशन (Ravi Kishan) और खेसारी लाला यादव (Kesari Lak Yadav) संग जमकर नाचती दिखती हैं। ऐसे में हरियाणवी और यूपी के फैन्स के बीच सपना के ये डांस वीडियो हिट हो जाते हैं।