Sapna Choudhary New Dance Video (सपना चौधरी हरियाणवी सॉन्ग डांस वीडियो): हरियाणवी सिंगर और डांसर सपना चौधरी अपने अनोखे डांसिंग स्टाइल के लिए जानी जाती हैं। जबरदस्त फैन-फॉलोइंग होने के चलते सपना चौधरी का कोई भी डांस वीडियो कुछ ही समय में वायरल हो जाता है। इसी बीच सपना का एक नया वीडियो सामने आया है। जिसमें वह साड़ी पहन ‘तेरी लत लग जागी’ गाने पर जबरदस्त डांस करते हुए नजर आ रही हैं। सपना का डांसिंग स्टाइल जुदा होने के चलते नया वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। सपना के एनर्जी और उत्साह से भरे डांस को देखने के बाद लोग इसे शेयर किये बिना नहीं रह पा रहे हैं।
सपना चौधरी का नया वीडियो लोगों के बीच पॉपुलर होने का एक अन्य कारण भी है। दरअसल सपना अक्सर सूट पहनकर ही डांस करती हैं, लेकिन इस बार सपना ने साड़ी पहनकर डांस किया है। रेड वेलवेट ब्लाउज संग फ्लोरल साड़ी में सपना चौधरी का लुक देखने लायक है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सपना का डांस वीडियो कोलकाता है। वीडियो में देख सकते हैं कि सपना के फैन्स उनके डांस को मोबाइल में रिकॉर्ड करने के साथ ही झूमते भी नजर आ रहे हैं। सपना चौधरी के इस वीडियो को P&M Sapna Official नाम के एक यू-ट्यूब चैनल ने शेयर किया है। सपना के इस गाने को अबतक 3 लाख 60 हजार से भी ज्यादा व्यूज मिल गए हैं।
बता दें कि हाल ही में सपना चौधरी का यूपी के बलिया में एक प्रोग्राम रद्द कर दिया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शो के आयोजकों ने स्थानीय पुलिस से कार्यक्रम की इजाजत नहीं ली थी। जिसके चलते बाद में शो कैंसिल करना पड़ा था। दरअसल पुलिस की इजाजत की बिना प्रोग्राम करवाना गैर-कानूनी होता है। जिसके कारण पुलिस ने टेंट और स्टेज हटवा दिया था। सपना के शो के टिकट की कीमत 400-700 रुपए के बीच थी। अब सपना चौधरी 4 मार्च को महाराष्ट्र के विरार में स्टेज परफॉर्मेंस करेंगी।
(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)