Sapna Choudhary Song Video: सपना चौधरी हरियाणा के अलावा अब भोजपुरी और पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी पहचान बना चुकी हैं। सिंगिंग और डांसिंग से लोगों के बीच अलग पहचान बनाने वालीं सपना चौधरी के गानों पर बूढ़ा हो या जवान झूमने पर मजबूर हो ही जाता है। इसी दौरान सोशल मीडिया पर महिला आईपीएस अधिकारी का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में आईपीएस अफसर सपना चौधरी के मशहूर गाने ‘तेरी आंख्या का ओ काजल’ गाने पर थिरकते हुए नजर आ रही हैं। इस वीडियो को देखने के बाद लोग शेयर किये बिना नहीं रह पा रहे हैं।
वीडियो में देख सकते हैं कि वर्दी पहनें महिला आईपीएस अधिकारी बेनिता मैरी जेकर महिला पुलिसकर्मियों संग थिरकते हुए नजर आ रही हैं। यह वीडियो महिलाओं को प्रोत्साहित करने के लिए आयोजित किया गया कार्यक्रम सुनो सहेली के दौरान का बताया जा रहा है। वीडियो को देखने के बाद लोगों ने अपना रिएक्शन भी जाहिर किया है। एक ट्विटर यूजर लिखता है- बहुत अच्छा लगता है जब महिलाएं भी अपनी इच्छाओं को जीती हैं। वहीं एक अन्य यूजर लिखता है- बहुत अच्छा। महिला शक्ति.. रियल दबंग।
महिलाओं को प्रोत्साहित करने के लिए सुनो सहेली कार्यक्रम में जमकर नाचीं महिला आईपीएस बेनिता मैरी जेकर और महिला पुलिसकर्मी,सपना चौधरी के गाने पर डांस का ये वीडियो pic.twitter.com/2QSZI4cXtP
— Mukesh singh sengar मुकेश सिंह सेंगर (@mukeshmukeshs) April 1, 2019
बता दें कि सपना चौधरी अब देश का एक जाना-माना चेहरा बन चुकी हैं। सपना चौधरी की पॉपुलैरिटी का अंदाजा लगाना आसान नहीं है। फॉलोवर्स की बात करें तो सपना चौधरी के इंस्टाग्राम पर 10 लाख से भी ज्यादा फॉलोवर्स हैं तो वहीं फेसबुक पर भी उन्हें लोग लाखों की संख्या में फॉलो करते हैं। सपना चौधरी का यूपी, बिहार और छत्तीसगढ़ में शो हिट साबित होते हैं। सिंगिंग और डांसिंग के अलावा सपना चौधरी एक्टिंग में भी अपना हाथ अजमा चुकी हैं। सपना चौधरी की फिल्म ‘दोस्ती के साइड इफेक्ट्स’ ने मार्च में दस्तक दी थी।