हरियाणा की जबरदस्त डांसर सपना चौधरी इन दिनों मल्टीटास्कर बन कर सारे काम निपटा रही हैं। शादी और बच्चे के बाद सपना चौधरी घर के कामों के साथ साथ अपने डांसिंग पैशन को भी साथ लेकर चलती हैं। बेबी होने के बाद से सपना अब तक कई म्यूजिक वीडियोज रिलीज कर चुकी हैं। इसके अलावा सपना चौधरी इंस्टाग्राम पर भी काफी एक्टिव रहती हैं।

सपना आए दिन अपने फैंस से ऑनलाइन आकर न सिर्फ मिलती हैं बल्कि उनके सवालों के जवाब भी देती हैं। वहीं इन दिनों सपना ढेरों रील्स भी बना रही हैं। हाल ही में सपना चौधरी का एक रील वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें सपना लाल रंग की बैकलेस चोली और फ्लॉरल शॉर्ट स्कर्ट पहन कर डांस मूव्स करती दिखती हैं। खास बात ये है कि सपना लेजेंड रेखा के स्टाइल में इतराती-बलखाती नजर आती हैं।

सपना चौधरी का ड्रेस वीडियो में बेहद खूबसूरत लग रहा है। चेहरे पर स्माइल और हाथों को हवा में घुमाते हुए अपने डांसिंग स्टाइल से सपना चौधरी वीडियो के जरिए फैंस के दिल जीत रही हैं। वीडियो में सपना चौधरी रेखा का गाना ‘इन आंखों की मस्ती’ पर थिरकती दिखती हैं। सपना रेखा की तरह एक एक अदा दिखाती हैं। सपना का ये अंदाज फैंस को खूब पंसद आ रहा है। वहीं उनके एक्सप्रेशन की भी खूब तारीफें हो रही हैं।

 

View this post on Instagram

 

इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में सपना चौधरी लिखती हैं- तुम जैसे दीवाने हजारों हैं। सपना के इस वीडियो को देख कर कई फैंस उनके एक्सप्रेशन्स की तारीफ करते हुए बोले- सपना आपका अंदाज निराला है।

तो किसी ने सपना के ड्रेस की तारीफ की। ज्यादा तर लोग सपना के वीडियो पर दिल वाले इमोजी के साथ रिएक्ट करते दिखे। बता दें, जल्द ही सपना चौधरी एक और नए वीडियो सॉन्ग के साथ वापस आने वाली हैं।

सपना ने शूटिंग सेट से एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वह सामने से चलती हुई आ रही हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए सपना कैप्शन मेें फैंस को बताती हैं कि- ‘अपकमिंग वीडियो सॉन्ग।’