Sapna Choudhary New Video: हरियाणवी सिंगर और डांसर सपना चौधरी ने हाल ही में अपना लिपसिंक वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किया। इस वीडियो पर उनके फैंस जबरदस्त रिएक्शन दे रहे हैं। अपने डांस परफार्मेंस के लिए फेमस सपना ने इस वीडियो में बॉलीवुड के बाबा संजय दत्त के पॉपुलर गाने ‘नायक नहीं खलनायक…’ के गाने पर लिप सिंकिंग किया है। यही नहीं वीडियो में उनके फैशन स्टाइल को भी फॉलोअर्स काफी पसंद कर रहे हैं। उन्होंने इस वीडियो को स्लीवलेस टॉप और कैप पहनकर शूट किया है। इस वीडियो में उनके एक्सप्रेशन काफी पसंद किया जा रहा है। आपको बता दें कि सपना को बिग बॉस 11 में बतौर कंटेस्टेंट काफी प्रसिद्धि मिली थी।

सपना चौधरी अब न सिर्फ स्टेज शो के तौर पर प्रसिद्धि पा रही हैं बल्कि उनकी सोशल मीडिया के अलग अलग प्लेटफार्म पर भी काफी फैंस हैं। वह इंस्टाग्राम के अलावा फेसबुक, टिकटॉक और हेलो एप पर भी कई तरह के वीडियोज़ पोस्ट करती रहती हैं। टिकटॉक पर उनके 30 लाख फॉलोवर्स हैं। उनके वीडियोज को कुल अबतक 22 मिलियन से ज्यादा व्यूज भी मिल चुके हैं।

सपना चौधरी ने कई बॉलीवुड मूवीज़ में भी स्पेशल डांस सीक्वेंस पेश किया है। उनके डांस जैसे वीरे की वेडिंग में ‘हट जा ताउ’, नानू की जानू में ‘तेरे ठुमके सपना चौधरी’ को काफी पसंद किया गया है। पिछले दिनों एक प्राइवेट शो में सपना चौधरी के डांस की काफी चर्चा हुई थी। यहां उन्होंने एक हिट सॉन्ग ‘तू किसी और नू चावे से’ पर डांस किया था। इसके अलावा भोजपुरी स्टार खेसारी लाल के साथ उनके डांस वीडियो को भी सोशल मीडिया पर जबरदस्त रिस्पांस मिला था।

इस वीडियो में भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव और सपना चौधरी की जोड़ी एक साथ एक ही मंच पर डांस करने उतरती है। इस डांस वीडियो को अबतक लाखों बार देखा जा चुका है। सपना चौधरी ऑरेंज सूट में सिंपल लग रही हैं वहीं खेसारी लाल भी ब्लैक शर्ट ट्राउजर में स्टेज पर सपना को मुकाबला दे रहे हैं।