Sapna Choudhary New Video: सपना चौधरी आए दिन सोशल मीडिया पर अपने डांसिंग वीडियो से फैन्स के बीच छाई रहती है। हाल ही में सपना का एक और वीडियो सामने आया हैं। आते ही ये वीडियो फैन्स के बीच खूब धमाल मचा रहा है। इस वीडियो में हरियाणा की शान सपना चौधरी पॉपुलर सिंगर दिलेर मेहंदी के साथ डांस करती दिख रही हैं। ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। सपना का ये डांस वीडियो काफी कलरफुल दिखाई दे रहा है। वहीं दिलेर मेहंदी भी सपना के साथ जमकर डांस करते नजर आ रहे हैं।

दरअसल, ये वीडियो एक शूटिंग का फुटेज है। इस वीडियो में सपना और दिलेर के अपकमिंग प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है। शूटिंग के वक्त सपना काफी मस्ती के मूड में नजर आ रही हैं। वहीं दिलेर मेहंदी डांसिंग को लेकर थोड़ा कॉन्शियस नजर आ रहे हैं। जहां दिलेर वीडियो में पीली पग और अपने उसी रंगीन अंदाज में दिख रहे हैं, वहीं सपना ने मेहंदी रंग का शरारा पहना हुआ है। सपना का यह गाना अपकमिंग हरियाणवी सॉन्ग है जिसके बोल हैं-‘बावली परेड’। देखें ये वीडियो:-

इससे पहले भी सपना के कई सारे वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल होते रहे हैं। कुछ वक्त पहले सपना एक भोजपुरी गाने को गुनगुनाती भी नजर आई थीं। ऐसे में वह वीडियो भी सपना के फैन्स के बीच काफी वायरल हुआ। वहीं इस बीच सपना के कुछ स्टेज शो वीडियोज भी सामने आए। बता दें, सपना चौधरी की किस्मत ने तब पलटी मारी जब उन्होंने रिएलिटी शो BIGG BOSS में कदम रखा था। सपना चौधरी को शो से काफी नाम-शौहरत और काम हासिल हुआ।  इसके बाद सपना कई सारी फिल्मों में आइटम नंबर भी करती दिखीं। सपना अभय देओल की फिल्म ‘नानू की जानू’ के एक गाने पर भी थिरकती नजर आई थीं।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)