Sapna Choudhary Trolled: हरियाणवी सिंगर और डांसर सपना चौधरी के लुक और अंदाज में पहले की तुलना में गजब का बदलाव हो गया है। बिग बॉस-11 के बाद सपना की पर्सनालिटी में निखार आया था। हमेशा सूट में ठुमके लगाने वालीं सपना अब मॉर्डन अवतार में नजर आती हैं। सपना ने मॉर्डन ड्रेस में अपनी तस्वीरों को सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है। हालांकि ऐसा लगता है कि सपना का यह लुक उनके फैन्स को रास नहीं आया है। यही कारण है कि लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं।

सपना ने टॉप और पैंट में तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा- ‘अपने दिमाग में कल्पना करो, अपने दिल पर विश्वास रखो और पूरे जुनून से हासिल करो।’ सपना तस्वीरों में अलग-अलग अंदाज में पोज देते हुए नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने अपना रिएक्शन जाहिर किया है।

एक यूजर ने लिखा- तुम सूट में ही अच्छी लगती हो। वहीं एक अन्य यूजर लिखता है- मेकअप में बुड्ढी दिखती हो और ग्लैमरस लुक तुमपर सूट नहीं करता है। एक अन्य इंस्टा यूजर ने लिखा- देसी लोगों को जमाना है, चलो अंग्रेजी लोग पीछे हटो। वहीं कई यूजर्स ने सपना के लिए ऐसी बातें लिखी हैं, जिन्हें यहां लिख पाना मुमकिन नहीं है।

वहीं कुछ दिन पहले भी सपना ने शॉर्ट ड्रेस में अपनी तस्वीरों को शेयर किया था। सपना को लोगों ने इस लुक और अंदाज के कारण भी जमकर ट्रोल किया था। एक यूजर ने लिखा- थोड़ा जिम भी कर लिया करो सपना पेट बाहर आ रहा है। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- पहले अच्छी लगती थी और बेकार लगती हो।

बता दें कि सपना चौधरी की पॉपुलैरिटी का अंदाजा लगा पाना आसान नहीं है। अब उनके शोज हरियाणा के अलावा यूपी, बिहार, राजस्थान, एमपी, झारखंड और छत्तीसगढ़ तक में भी हिट साबित होते हैं। स्टेज शोज करने के अलावा सपना एक्टिंग में भी अपना हाथ अजमा चुकी हैं। सपना की फिल्म ‘दोस्ती के साइड इफेक्ट्स’ मार्च में रिलीज हुई थी।