Sapna Choudhary, Kumar Vishwas: कुमार विश्वास युवाओं के बीच खासे चर्चित हैं। तो हरियाणवी क्वीन सपना चौधरी भी युवाओं के बीच खूब लोकप्रिय हैं। कुछ दिनों पहले ये दोनों सेलेब्स एक मंच पर आए और तमाम बातें शेयर कीं। इसी बातचीत के दौरान कुमार विश्वास ने सपना चौधरी की हरियाणवी में तारीफ की, तो वे भी पीछे नहीं रहीं।
दरअसल, सपना चौधरी ‘केवी सम्मेलन’ में पहुंची थीं। केवी सम्मेलन यानी कुमार विश्वास सम्मेलन। इस सम्मेलन में सपना चौधरी को स्पेशल गेस्ट के तौर पर बुलाया गया था। इसी कार्यक्रम की एक क्लिप अब वायरल हो रही है। जिसमें कुमार विश्वास सपना का स्वागत करते है और कहते हैं- ‘आज तो घणी सुथरी सी लागरी है छोरी।’ कुमार विश्वास द्वारा की गई इस तारीफ से सपना खिलखिला कर हंस पड़ती हैं और वह भी विश्वास को जवाब देती हैं। सपना जवाब में कहती हैं- ‘मै रोज सुथरी लगती हूं देखने वाले की नजर होनी चाहिए।’
इस वीडियो में कुमार विश्वास सपना चौधरी के डांसिंग स्टाइल की भी तारीफ करते हैं। विश्वास कहते हैं कि उनसे एक बार अंग्रेजी बोलने वाली कुछ लड़कियों ने आपके डांस के बारे में पूछा था। तो विश्वास ने बताया कि उन्होंनें उन्हें जवाब दिया था कि हमारे घर आकर खास तौर पर शादी ब्या में आकर देखो…उस डांस को बाहर निकाल कर लाई हैं सपना चौधरी। देखें वीडियो:-
सपना चौधरी अपने डांस से फैंस को काफी एंटरटेन करती हैं। सोशल मीडिया पर आए दिन सपना चौधरी के हरियाणवी गाने और उनका डिफरेंट डांसिंग स्टाइल वायरल होता रहता है। सपना चौधरी अपने इसी अलग से डांस स्टाइल के लिए जानी जाती हैं। सपना देश भर में अपने डांस लाइव शोज करती हैं। सपना का शो देखने के लिए हजारों लोगों का हुजूम इकट्ठा हो जाता है।
सपना चौधरी के फैंस तो कहते है कि उनके जैसा हरियाणवी डांसर औऱ कोई नहीं हैं। हालांकि अब धीरे-धीरे और भी हरियाणवी डांसर्स सामने आ रही हैं। हरियाणा की ही सुनीता बेबी भी हरियाणवी गानों पर सपना की तरह की डांस करती हैं। अकसर सपना के फैंस कहते नजर आते हैं कि सुनीता बेबी सपना चौधरी को कॉपी करती हैं।