Sapna Choudhary and Khesari Lal Yadav New Dance Video:सपना चौधरी और खेसारी लाल यादव की जोड़ी दर्शकों के बीच पॉपुलर है। लोकप्रियता के कारण खेसारी-सपना के डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं। सोशल मीडिया पर सपना चौधरी-खेसारी लाल का एक डांस वीडियो दर्शकों को पसंद आ रहा है। इस वीडियो में सपना-खेसारी संग डांसर्स भी भोजपुरी गाने पर डांस कर रही हैं। वीडियो की पॉपुलैरिटी का आलम यह है कि इस गाने को अबतक 2 करोड़ 84 लाख से भी ज्यादा व्यूज मिल गए हैं।
वीडियो में सपना चौधरी के डांस स्टेप्स देखने लायक हैं तो वहीं ऑरेंज कलर के सूट में वह कमाल दिख रही हैं। ब्लैक कलर के आउटफिट में खेसारी का भी लुक बदला-बदला लग रहा है। भोजपुरी गाने पलंग करे चोय चोय पर सपना और खेसारी का डांस देखने लायक है। वहीं खेसारी-सपना का साथ लेडी डांसर्स ने भी बखूबी दिया है। वीडियो को यू-ट्यूब चैनल महावीर म्यूजिक ने शेयर किया है। 60 हजार से ज्यादा लोगों ने गाने को लाइक किया है तो वहीं 4 हजार से भी ज्यादा लोगों ने कमेंट बॉक्स में खेसारी और सपना के डांस की तारीफ की है।
एक यूजर ने लिखा- खेसारी लाल बेस्ट हीरो है और लक से रोमांटिक भी हैं। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- जियो खेसारी काश आप यूपी में होते। वहीं एक सोशल मीडिया यूजर लिखता है- खेसारी भाई और सपना जी आप दोनों एक साथ फिल्म करिए। वहीं तमाम यूजर्स ने लिखा कि खेसारी लाल दुनिया के बेस्ट डांसर हैं। सपना-खेसारी के स्टेज शो में फैन्स की भारी भीड़ पहुंचती है। ऐसे में कई लोगों ने खेसारी लाल से सवाल पूछा है कि सपना संग शो में कितने लोगों की भीड़ थी?
करियर की बात करें तो सपना चौधरी बॉलीवुड फिल्म दोस्ती के साइड इफेक्ट्स से डेब्यू करने के बाद इन दिनों डांस नंबर्स में बिजी हैं। सपना भोजपुरी, पंजाबी और बॉलीवुड फिल्मों के कई गानों में डांस नंबर कर चुकी हैं। वहीं खेसारी लाल की अपकमिंग फिल्म कुली नं 1 है।